क्या आपराधिक मामलों में दोषी नेताओं को अयोग्‍य करार दिया जाना चाहिए? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा

पिछली सुनवाई में CJI एनवी रमना ने कहा था कि इस याचिका पर लंबी सुनवाई करेगा जिसमें मांग की गई है दोषी सांसदों और विधायकों, पूर्व और मौजूदा, को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आपराधिक मामलों में दोषी नेताओं को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मामलों में दो​षी नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने की याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को केंद्र से इस मामले में उसके रुख के बारे में पूछा. अदालत ने केंद्र से पूछा कि क्या वो दोषी ठहराए जाने वाले नेताओं को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार देने का इच्छुक है. जवाब में केंद्र के वकील ने कहा कि वो निर्देश लेंगे. पिछली सुनवाई में CJI  एनवी रमना ने कहा था कि इस याचिका पर लंबी सुनवाई करेगा जिसमें मांग की गई है दोषी सांसदों और विधायकों, पूर्व और मौजूदा, को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. महज दोषी करार देने पर ही सांसद या विधानसभाओं का चुनाव लड़ने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए.

'आप समय रहते कार्यवाही क्‍यों नहीं करते, दिल्‍ली हर बार मुसीबत क्‍यों झेले' : प्रदूषण मामले में SC के 10 तीखे कमेंट

CJI ने कहा था कि याचिका "दूरगामी प्रभाव और परिणामों" के साथ एक "परेशान करने वाला सवाल" उठाती है. अदालत ने कहा था कि हम सभी हितधारकों को अवसर देने के बाद, उचित तिथि पर मामले की लंबी सुनवाई करना आवश्यक समझते हैं. दरअसल अभी तक दो साल से ज्यादा सजा पाने वालों को ही छह साल के लिए चुनाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Advertisement

'हर साल ये मुसीबत क्‍यों झेलें, इस तरह हम दुनिया को...' : प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट की दोटूक  

Advertisement

हालांकि भ्रष्टाचार और NDPS के केसों में महज दोषी करार देना ही काफी है. CJI एन वी रमना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ चुनाव सुधार पर बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर सुनवाई कर रही है. याचिका में मांग की गई है कि महज  किसी मामले में दोषी करार देने पर ही चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जाना चाहिए.

Advertisement

MP- MLA के आपराधिक मामलों पर SC सख्त, कहा- पहले मांगी जाएगी हाईकोर्ट की इजाजत

Advertisement
Featured Video Of The Day
China Vs India: 1990 में चीन से ज़्यादा थी भारत की प्रति व्यक्ति आय | China Economy | NDTV India