मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर CISF के इस्तेमाल का आरोप लगाया खरगे ने चिट्ठी में कहा कि सदन में CISF का प्रयोग बहुत ही आपत्तिजनक है. इसकी उन्होंने निंदा की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में CISF के जवान सदन के वेल में जनहित के मुद्दे उठाने के दौरान नहीं आएंगे.