मुंबई की विशेष NIA अदालत ने मालेगांव बम धमाका मामले के सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है. ATS के पूर्व अधिकारी महबूब मुजावर ने कहा कि उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का दबाव मिला था. CM देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ने, षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया.