मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच पर कार्यवाही की याचिका पर 9 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वकील एम आर शमशाद द्वारा दाखिल याचिका में देशभर में हेट स्पीच से संबंधित अपराधों के सिलसिले में की गईं समस्त शिकायतों को एक साथ शामिल करके स्वतंत्र जांच समिति गठित करने का निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच पर कार्यवाही की याचिका पर 9 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली:

मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच पर कार्यवाही की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 मई को सुनवाई करेगा. जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर धर्म संसद मामले के साथ ही इस मामले की सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये संबंधित मामले हैं, इसलिए साथ ही 9 मई को सुनवाई करेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर पैगंबर मोहम्मद के व्यक्तित्व पर कथित ‘लगातार हमलों' और देश के विभिन्न हिस्सों में कुछ लोगों द्वारा मुस्लिमों की पर कथित हमलों से संबंधित हेट क्राइम के मामले में अदालत की निगरानी में जांच और कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है. 

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद महमूद असद मदनी के माध्यम से दाखिल याचिका में केंद्र को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है कि हेट स्पीच, विशेष रूप से पैगंबर मोहम्मद की शख्सियत को निशाना बनाकर दिये गये बयानों के संबंध में विभिन्न राज्यों द्वारा की गयी कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी जाए.  

वकील एम आर शमशाद द्वारा दाखिल याचिका में देशभर में हेट स्पीच से संबंधित अपराधों के सिलसिले में की गयीं समस्त शिकायतों को एक साथ शामिल करके स्वतंत्र जांच समिति गठित करने का निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया गया है. याचिका में कहा गया है कि पैगंबर मोहम्मद का अपमान इस्लाम की पूरी बुनियाद पर ही हमला करने के समान है और इस तरह यह अत्यंत गंभीर प्रकृति का है क्योंकि इसके नतीजतन न केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों पर निशाना साधा गया है, बल्कि उनकी आस्था की बुनियाद पर भी हमला किया जाता है.  

Advertisement

इसमें कहा गया कि ये हेट स्पीच किसी अन्य की आस्था की आलोचना की स्वीकार्य सीमा से परे जाकर दिये जा रही हैं और निश्चित रूप से धार्मिक असहिष्णुता को भड़का सकते हैं. याचिका के अनुसार राज्य और केंद्र के अधिकारियों को इन्हें विचारों तथा धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता के संदर्भ में असंगत मानना चाहिए और समुचित प्रतिबंधात्मक कदम उठाने चाहिए. 

Advertisement

संगठन ने कहा कि उसने काफी समय तक इंतजार करने और शासकीय अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए पर्याप्त वक्त देने के बाद यह याचिका दायर की है. ये याचिका पिछले साल दिसंबर में दाखिल की गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-राजनीतिक के रणनीतिकार बनाएंगे अपनी पार्टी! प्रशांत किशोर ने किया पार्टी लॉन्‍च करने का इशारा

Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: JDU और TDP ने किया Lok Sabha में किया Support, संसद में दिए क्या तर्क?
Topics mentioned in this article