राजस्थान के 4,800 छोटे खनन पट्टाधारकों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान लिया ये फैसला

अब सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य अपीलों को 19 मई 2025 को अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है, जिसमें यह तय होगा कि क्या जिला स्तरीय प्राधिकरण (DEIAA) पूर्ववत अधिकारों के तहत EC जारी कर सकते हैं या अब केवल SEIAA ही सक्षम प्राधिकरण रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुप्रीम कोर्ट

Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने राजस्थान के हजारों छोटे खनन पट्टाधारकों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने देरी से दायर पर्यावरण स्वीकृति आवेदनों को विचार के लिए स्वीकार करने का आदेश दिया है. यह फैसला SEIAA के देरी से पुनर्गठन के कारण हुआ, जिससे खनन गतिविधियां रुकी थीं. इससे राजस्थान के करीब 4,800 छोटे खनन पट्टाधारकों को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने दिनांक 12 नवंबर 2024 के पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए, उन पुनर्मूल्यांकन (reappraisal) आवेदनों पर विचार करने की अनुमति दे दी है, जिन्हें राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (SEIAA) के सामने 3 सप्ताह की निर्धारित समयावधि से देरी से प्रस्तुत किया गया था.

यह आदेश माननीय भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ द्वारा सिविल अपील संख्या 12476/2024 सहित विभिन्न मामलों में पारित किया गया, जिसमें राजस्थान ग्रेनाइट माइनिंग एसोसिएशन को पक्षकार के रूप में शामिल करने की अनुमति दी गई.

सुप्रीम कोर्ट ने माना आवेदकों की गलती नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने यह स्वीकार किया कि इन आवेदनों की देरी आवेदकों की गलती नहीं थी, बल्कि राजस्थान में SEIAA के विलंब से पुनर्गठन के कारण हुई थी, जो कि 10.12.2024 को अस्तित्व में आया. जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा पहले ही समाप्त हो चुकी थी. इन आवेदनों को PARIVESH पोर्टल पर FORM-2 के माध्यम से दायर किया गया था, लेकिन विलंब से दायर होने की वजह से इन्हें विचारार्थ अस्वीकार कर दिया गया था.

Advertisement

राजस्थान सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता  शिव मंगल शर्मा ने न्यायालय को अवगत कराया कि यदि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) या SEIAA इन विलंबित आवेदनों पर गुण-दोष के आधार पर विचार करना चाहें, तो राज्य को कोई आपत्ति नहीं है. इस पर न्यायालय ने सहमति व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि तीन सप्ताह की अवधि के बाद दायर आवेदनों को भी प्राधिकरण विचार कर सकते हैं.

Advertisement

राजस्थान ग्रेनाइट माइनिंग एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता  ए.एस. नाडकर्णी और गोपाल शंकरनारायणन पेश हुए.

यह राहत उन हजारों अल्प खनिज खननकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है जिनकी खनन गतिविधियां राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के आदेशों के चलते बाधित हो गई थीं. NGT ने निर्देश दिया था कि जिला स्तरीय प्राधिकरण (DEIAA) द्वारा जारी पर्यावरण स्वीकृति (EC) का पुनर्मूल्यांकन SEIAA द्वारा किया जाना अनिवार्य है.

Advertisement

प्रभावित खननकर्ताओं ने अपने आवेदन में इन बिंदुओं पर दिया जोर

देरी का कारण SEIAA के पुनर्गठन में प्रशासनिक विफलता था.
आवश्यक Intimation ID, SEIAA के गठन के बाद ही जनरेट हो सके.
हजारों श्रमिकों का आजीविका संकट उत्पन्न हो गया.
आवेदनों को बिना सुनवाई के यांत्रिक रूप से अस्वीकार कर दिया गया, जो प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध है.

Advertisement

अब सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य अपीलों को 19 मई 2025 को अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है, जिसमें यह तय होगा कि क्या जिला स्तरीय प्राधिकरण (DEIAA) पूर्ववत अधिकारों के तहत EC जारी कर सकते हैं या अब केवल SEIAA ही सक्षम प्राधिकरण रहेगा.

यह भी उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई 2025 तक के लिए अंतरिम संरक्षण पहले ही बढ़ा दिया है, जिसके तहत उन खननकर्ताओं को खनन जारी रखने की अनुमति है जिन्हें जिला स्तर पर EC मिली हुई है.

ये भी पढ़ें- वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत, अपने ही नागरिकों के लिए दरवाजे किए बंद, कई लोग फंसे

Featured Video Of The Day
Pakistan Crisis: अफ़ग़ान सीमा पर पश्तून परेशान, पाक का सिरदर्द बना Tehrik-i-Taliban | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article