"सुनील पिंटू को शायद BJP में वापस जाने का मन होगा": JDU सांसद के जातिगत सर्वे पर सवाल उठाने पर संजय झा

सुनील कुमार पिंटू ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय ही बीजेपी से जेडीयू की सदस्यता ली थी. जेडीयू सांसद ने तेली साहू समाज के अध्यक्ष के तौर पर बैठक भी बुलाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा.
पटना:

बिहार में हाल ही में जारी जातिगत सर्वे के आंकड़े पर अब बयानबाजी भी तेज हो गई है. जातीय सर्वेक्षण के आंकड़ों पर जेडीयू सांसद ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं. सीतामढ़ी से सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि उन्हें ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कई टोलों और गांवों में गिनती करने वाले लोग गए ही नहीं.

सुनील कुमार पिंटू खुद तेली साहू समुदाय से आते हैं. सर्वेक्षण में तेली साहू समाज की जनसंख्या में हिस्सेदारी 2.81 फ़ीसदी बताई गई है. पिंटू का दावा है कि उनके समाज की हिस्सेदारी कम से कम चार फ़ीसदी होनी चाहिए.

जेडीयू सांसद ने तेली साहू समाज के अध्यक्ष के तौर पर बैठक भी बुलाई है. 8 अक्टूबर को पटना में तेली साहू समाज के सभी जिला अध्यक्षों की मीटिंग है.

वहीं जनता दल युनाइटेड सांसद सुनील पिंटू के जातिगत सर्वेक्षण वाले बयान पर बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि ये पता चला है कि सुनील कुमार पिंटू कहीं से गाइड हो रहे हैं. जहां थे शायद वहीं फिर से जाने का मन होगा.

गौरतलब है कि सुनील कुमार पिंटू ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय ही बीजेपी से जेडीयू की सदस्यता ली थी.

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Flag Hoisting के लिए Ayodhya पहुंचे PM Modi, सड़क से गुजरा काफिला | UP News
Topics mentioned in this article