पटना: RJD की राज्य परिषद की बैठक, लालू भी हुए शामिल

पटना में आरजेडी की राज्य परिषद की आज पटना में बैठक हो रही हैं. बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू यादव भी पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना में आरजेडी की बैठक
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की आज पटना में बैठक हो रही हैं. इस बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू यादव भी पहुंचे हैं. लालू के साथ शरद यादव जो इन दिनों अस्वस्थ्य चल रहे हैं वो भी इस बैठक में मौजूद हैं.

वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू यादव जल्द किड्नी का इलाज कराने केराज्य परिषद की इस मीटिंग में बिहार से सभी जिलों से आरजेडी नेता आए हैं. साथ में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी  लिए सिंगापुर जाने वाले हैं.

इससे पहले सोमवार को RJD प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए अकेले नामांकन किया था. बाद में निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा कर दी गई थी. बुधवार को जगदानंद सिंह को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. इसके साथ ही आज राष्ट्रीय चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- 
"Washing Machine": जांच एजेंसियों के 'दुरुपयोग' पर विपक्ष ने बीजेपी पर किया वार
"पूरा बिहार जानता है क्या है उनका मकसद..." तेजस्वी यादव ने अमित शाह के दौरे पर साधा निशाना

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों चलती बस में लग जाती है आग? Andhra Pradesh Bus Fire | Jaisalmer Bus Accident
Topics mentioned in this article