राजस्थान : सीकर के खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

खाटू श्यामजी मंदिर राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है और हर साल लाखों की संख्या में लोग इस मंदिर में आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
घायलों को जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
सीकर:

Khatu Shyam Temple Stampede: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्यामजी मंदिर (Khatu Shyam Ji temple) में भगदड़ मचने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. मंदिर में आज सुबह 5 बजे के करीब एक मासिक मेले के दौरान ये भगदड़ मची. वहीं घायलों को जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मौके पर पुलिस मौजूद है और हालातों को काबू करने में लगी हुई है.

पुलिस के अनुसार सुबह करीब पांच बजे मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगदड़ मच गई. मंदिर के बाहर फाटक खुलने का इंतजार करने के लिए भारी भीड़ जमा थी. जैसे ही गेट खुला और अंदर आने की कोशिश में एक महिला कथित तौर पर बेहोश हो गई और गिर गई. जिसके कारण उसके पीछे के अन्य लोग भी गिर गए. इस हादसे में तीन महिलाओं की जान चली गई और दो घायल हैं. सीकर के पुलिस एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने एनडीटीवी को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है.

दरअसल आज चंद्र कैलेंडर का 11वां दिन खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए शुभ माना जाता है, जिन्हें भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है.

वहीं इस हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख जताया है. अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है. सभी श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह है कि संयम बनाए रखें. प्रशासन त्वरित गति से राहत अभियान चलाएं. श्रद्धालू स्थिति को नियंत्रित करने में प्रशासन का सहयोग करें.

Advertisement

खाटू श्यामजी मंदिर राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है और हर साल लाखों की संख्या में लोग इस मंदिर में आते हैं. ये मंदिर बेहद ही सुंदर है और यहां पूजा के लिए एक बड़ा हॉल है, जिसे जगमोहन के नाम से जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- UP: सपा नेता की कार को बेलगाम ट्रक ने मारी टक्कर, फिर 500 मीटर तक घसीटते ले गया, देखें- VIDEO

Advertisement

VIDEO: बाटला हाउस से संदिग्‍ध ISIS आतंकी गिरफ्तार, छात्र के परिवार ने NIA के आरोपों को किया खारिज

Featured Video Of The Day
Nitin Nabin New BJP President: शुरू होने जा रहा है BJP का 'नबीन' अध्याय, पत्नी ने क्या कुछ बताया?
Topics mentioned in this article