दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान गिरा स्टेज, एक मौत, कई घायल

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड के जाने-माने गायक जागरण के दौरान भजन गाते दिख रहे हैं तभी एकाएक नीचे बैठे कुछ लोगों पर स्टेज का एक हिस्सा गिरता हुआ दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान स्टेज गिरा
नई दिल्ली:

दिल्ली के कालकाजी मंदिर परिसर में आयोजित जागरण के दौरान स्टेज टूटने से एक महिला की मौत, जबकि 15 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, घटना देर रात साढ़े बारह बजे के करीब हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को पास के अस्पातल में भर्ती करा दिया है. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि माता के जागरण की अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी.    

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड के जाने-माने गायक जागरण के दौरान भजन गाते दिख रहे हैं तभी एकाएक नीचे बैठे कुछ लोगों पर स्टेज का एक हिस्सा गिरता हुआ दिख रहा है. इस घटना के सामने आने के बाद आनन-फानन में घायलों को को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मशहूर सिंगर B Praak ने भी जताया दुख

कालकाजी मंदिर में हुई इस घटना को लेकर बॉलीवुड सिंगर बी प्राक‍ ने भी एक वीडियो मैसेज जारी किया है. उन्होंने इस वीडियो मैसेज में कहा है कि जिस समय ये घटना हुई उस दौरान मैं वहां पर भजन गा रहा था.

Advertisement

नहीं ली गई थी अनुमति

पुलिस अधिकारियों ने बताया, "महंत परिषर, कालकाजी मंदिर में माता जागरण का आयोजन किया गया, जो पिछले 26 वर्षों से किया जा रहा है. कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे. रात करीब साढ़े 12 बजे वहां करीब 1500-1600 लोगों की भीड़ जमा थी."

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि आयोजकों और वीआईपी के परिवारों के बैठने के लिए मुख्य मंच के पास एक ऊंचा मंच बनाया गया था. चबूतरा लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बनाया गया था. लगभग 12.30 बजे, ऊंचा मंच नीचे की ओर झुक गया, क्योंकि यह इस मंच पर बैठे/खड़े लोगों का वजन सहन नहीं कर सका. मंच के नीचे बैठे कुछ लोगों को चोटें आईं. सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल और मैक्स में भर्ती कराया गया. अब तक 17 लोगों को चोटें आई हैं. लगभग 45 साल की एक महिला को मैक्स अस्पताल में मृत लाया गया था, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मृतक को 02 व्यक्ति ऑटो से अस्पताल ले गये. मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. सभी घायलों की हालत स्थिर है, कुछ को फ्रैक्चर की चोट आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
FIR On Vinod Tawde BREAKING: कैश कांड के बीच BJP नेता विनोद तावड़े के खिलाफ FIR, 9 लाख नकद जब्त