रामपुर उपचुनाव के लिए सपा ने आजम खान के करीबी आसिम रजा को बनाया उम्मीदवार

रामपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने आजम खान के करीबी माने जाने वाले आसिम रजा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

रामपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने आजम खान के करीबी माने जाने वाले आसिम रजा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने रामपुर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर किया था. नॉमिनेशन की तारीख 17 नवंबर तक रखी गयी है. वहीं 5 दिसंबर को मतदान होंगे और मतों की गणना का कार्य 8 दिसंबर को होगा. बताते चलें कि यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है.  

गौरतलब है कि आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी ठहराने और उन्हें 3 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भड़काऊ भाषण दिए थे. 27 अक्टूबर को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और रैम्प के तहत उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. सदस्‍यता जाने को लेकर आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी जिस पर कोर्ट ने उत्‍तर प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग से जवाब मांगा था.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
UP News: Banda में आवारा पशुओं का आतंक 500 बीघे की फ़सलें तबाह | NDTV India
Topics mentioned in this article