"सौरव गांगुली को वंचित किया जा रहा है..." : ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की ये अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करता हुए कहा है कि सौरव गांगुली को आईसीसी प्रमुख के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रोजर बिन्नी का सौरव गांगुली की जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनना तय है.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल से ‘‘वंचित'' किये जाने पर वह आश्चर्यचकित हैं. उत्तर बंगाल के दौरे पर जाने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ममता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगी ताकि गांगुली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रमुख पद का चुनाव लड़ने की अनुमति मिले.

उन्होंने कहा, ‘‘सौरव ने खुद को एक काबिल प्रशासक के तौर पर साबित किया है, और बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से उन्हें हटाये जाने से मैं हैरान हूं. यह उनके साथ अन्याय है.'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगी कि वह यह सुनिश्चित करें कि गांगुली को आईसीसी प्रमुख पद का चुनाव लड़ने की अनुमति मिले.'' ममता ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिये.

ये भी पढ़ें-  मुंबई कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचा ऑटो रिक्शा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

दरअसल भारत की 1983 की विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे रोजर बिन्नी का सौरव गांगुली की जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनना तय है. ऐसे में ममता बनर्जी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

20 अक्टूबर को ICC चेयरमैन के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने का आखिरी दिन है. रिपोर्टों के अनुसार भारत के पूर्व कप्तान बोर्ड के प्रमुख के रूप में बने रहना चाहते थे. लेकिन कथित तौर पर उन्हें अन्य सदस्यों से समर्थन नहीं मिला. हालांकि सौरव गांगुली बाहर जा रहे हैं, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बोर्ड के सचिव बने रहेंगे.

Video : बीजेपी ने अंधेरी ईस्ट से अपना उम्मीदवार वापस लिया, महाराष्ट्र की राजनीतिक परंपरा का दिया हवाला

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article