सोनाली फोगाट के भाई ने कहा- मेरी बहन को जहर दिया और तड़पा-तड़पा के मारा गया

टिक टॉक स्‍टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने NDTV को बताया कि उसको जहर भी दिया गया था, दो आरोपी गिरफ्तार

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट चोट के निशानों का जिक्र है.

नई दिल्ली:

टिक टॉक स्‍टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की गुत्‍थी उलझती जा रही है.एक अधिकारी के अनुसार, सोनाली की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं. सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने एनडीटीवी से कहा कि  'मेरी बहन को तड़पा-तड़पा कर मारा गया है.'

सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने बताया कि, ''गोवा 23 तारीख को साढ़े सात बजे पहुंचा था. अगले दिन वहां थाने में गया. पुलिस वालों ने कहा कि वे एफआईआर तब करेंगे जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी. लेकिन हम इसी बात पर डटे रहे कि पहले आप एफआईआर दर्ज करो. सोनाली सिस्टर है और उसकी हत्या हुई है. वे कहते रहे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही एफआईआर दर्ज करेंगे. इस चक्कर में दो दिन निकल गए.'' 

उन्होंने कहा कि, ''आज पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है. चोट के निशान मिले हैं और जहर भी दिया गया. छोटे भाई ने देखा है, चेहरे पर काफी चोट के निशान हैं. डंडे से मारा गया. उनको तड़पा-तड़पा के मारा गया है.'' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि, ''हमने दो लोगों के नाम दिए हैं, सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान. उनको अरेस्ट कर लिया गया है. उन्होंने हत्या क्यों की, यह वही बताएंगे. जब 23 तारीख को सुबह उनका मेरे पास फोन आया तो कहा कि हार्टफेल हो गया. तो मेरा मन नहीं मान रहा था. हमने जितने बार उससे संपर्क किया, हर बार उनके पीए ने अलग-अलग बयान दिए. शक तो पहले से था ही. इसलिए हम बार-बार मांग कर रहे थे कि एफआईआर दर्ज हो.'' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि, ''सोनाली आखिरी बार मां से बात हुई थी. बता रही थी कि उनको खाने के बाद कुछ प्राब्लम हो रही है. मां ने कहा था कि किसी डॉक्टर को दिखाओ. खाने के बाद उनको लग रहा था कि बॉडी में सुन्नपन आ रहा है.''   

Advertisement
Topics mentioned in this article