तमिलनाडु के महाबलीपुरम के मनमई गांव में एक ऑटो की बस से टक्कर हो गई, जिसके कारण दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. पुलिस के मुताबिक यह परिवार कारापक्कम से एक ऑटो में चेन्नई लौट रहा था, इसी दौरान ईस्ट कोस्ट रोड पर मनमई गांव के पास ऑटो यहां से पुडुचेरी जा रही राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम (एसईटीसी) की बस से जा टकराया.
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ऑटो चालक गोविंदन, उसकी मां, पत्नी, बेटी और दो नातियों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
- उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश, अब तक 9 हजार लोग शिफ्ट: मणिपुर हिंसा के 10 अपडेट
- तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू को बैरक से खींच 100 से ज्यादा बार मारा चाकू, सामने आया CCTV फुटेज
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sanchar Saathi App Controversy: प्री-इंस्टॉलेशन हटाने के बाद भी क्यों फंसा मामला? | Top News














