शीना बोरा हत्याकांड : SC ने इंद्राणी मुखर्जी को CBI के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए दिया वक्त

इंद्राणी मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से मुंबई के बायकुला महिला कारागार में बंद है. इससे पहले विशेष सीबीआई अदालत ने इंद्राणी को जमानत देने से कई बार मना कर दिया. सीबीआई 2012 से इस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
SC ने इंद्राणी मुखर्जी को CBI के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए दिया वक्त
नई दिल्ली:

शीना बोरा हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को CBI के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए वक्त दिया है. अब दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई. इससे पहले CBI ने इंद्राणी मुखर्जी को जमानत का विरोध करते हुए अपना जवाब दाखिल किया है. साथ ही कहा है कि उन्होंने अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या की योजना बनाने और हत्या करने का जघन्य कार्य किया. सीबीआई का यह भी कहना है कि यह आरोप कि शीना अप्रैल 2012 के बाद जीवित थी, इंद्राणी की कल्पना है. 18 फरवरी को अदालत ने  इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका पर CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. इंद्राणी मुखर्जी के लिए मुकुल रोहतगी ने कहा था कि इंद्राणी 6.5 साल जेल में है. अगले 10 साल में भी ट्रायल खत्म नहीं होगा. 185 गवाहों का परीक्षण अभी बाकी है. 

पिछले 1.5 वर्षों में किसी गवाह की जांच नहीं हुई. उसका पति जमानत पर है. इंद्राणी मुखर्जी दिमागी बीमारी से पीड़ित भी हैं.  शीना बोरा हत्याकांड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत की न्यायिक हिरासत में चल रहीं इंद्राणी मुखर्जी ने  सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. इससे पहले इंद्राणी मुखर्जी को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिल सकी थी. 

गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से मुंबई के बायकुला महिला कारागार में बंद है. इससे पहले विशेष सीबीआई अदालत ने इंद्राणी को जमानत देने से कई बार मना कर दिया. सीबीआई 2012 से इस मामले की जांच कर रही है. इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप है.  24 अप्रैल 2012 को अपनी बेटी शीना की हत्या करने के आरोप में मुखर्जी का ट्रायल चल रहा है. 

Advertisement

उन्हें खार पुलिस ने 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था और वह सितंबर 2015 से बायकुला जेल में बंद है.  द्राणी पर आरोप था कि उन्होंने मुंबई के बांद्रा में अपनी बेटी शीना की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को रायगढ़ जिले में दफना दिया था. जांच एजेंसियों का दावा था कि शीना बोरा के अवशेष भी मिले हैं. 

Advertisement

MCD संशोधन बिल : AAP ने कहा, 'यह चुनाव में देर करने की केंद्र की चाल, बीजेपी को सता रहा हारने का डर'

Advertisement

दावे के मुताबिक, इंद्राणी और शीना के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, शीना बोरा इंद्राणी के पहले पति की संतान थी.  इंद्राणी शीना के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे. इंद्राणी ने शीना को मारने के लिए अपने ड्राइवर के साथ साजिश रची. 2 मई 2012 में इंद्राणी ने शीना को बांद्रा में मिलने के लिए बुलाया. फिर उसे कार में बैठाया. कार में ड्राइवर श्याम राय के अलावा एक शख्स और था. इसके बाद कार में ही शीना की गला दबा कर हत्या कर दी गई. इंद्राणी ने ड्राइवर मनोहर राय को लाश ठिकाना लगाने को कहा. ड्राइवर राय लाश को मुंबई से 100 किलोमीटर दूर रायगढ़ के जंगल में लेकर पहुंचा. पहले तो उसने जलाने की कोशिश की, लेकिन फिर बाद में उसे दफना दिया. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी और बेटे राहुल से भी पूछताछ की. बाद में पीटर को गिरफ्तार कर लिया गया.  पीटर मुखर्जी भारतीय टीवी इंड्रस्टी का जाना पहचाना नाम है. पीटर ने 2002 में इंद्राणी से शादी की थीट. पीटर की यह दूसरी शादी थी. इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को भी कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया था . हाल ही में मुखर्जी ने CBI  को एक पत्र भेजकर सनसनी मचा दी थी जिसमें दावा किया गया था कि उनकी बेटी शीना बोरा जिंदा है . उसके जानकार ने कश्मीर में देखा है. CBI  ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक अदालत से हस्तक्षेप नहीं होता है तब तक इस विशेष कोण को नहीं लिया जाएगा. इंद्राणी मुखर्जी को यह मामला कोर्ट में उठाना होगा क्योंकि शीना बोरा मर्डर केस में अभी ट्रायल चल रहा है. 2015 में हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में है. 

ये भी पढ़ें- 

प्रशांत किशोर ने गुजरात चुनाव के लिए राहुल गांधी से संपर्क किया: कांग्रेस सूत्र

खारकीव में रूसी सेना की भीषण बमबारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आज पोलैंड दौरे पर होंगे बाइडेन

Youtube पर डाल दो, मुफ्त हो जाएगी' : BJP की 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को टैक्स फ्री करने की मांग पर केजरीवाल

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News
Topics mentioned in this article