सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी का हुआ ऑपरेशन, CM केजरीवाल ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

सूत्रों के मुताबिक, जैन को तीन बड़े अस्पतालों ने रीढ़ की हड्डी की गंभीर सर्जरी की सिफारिश की थी. सूत्र ने बताया कि शुक्रवार शाम को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में जैन की सर्जरी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की यहां एक निजी अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की. जैन धन शोधन के एक मामले में अभी अंतरिम जमानत पर हैं.

सूत्रों के मुताबिक, जैन को तीन बड़े अस्पतालों ने रीढ़ की हड्डी की गंभीर सर्जरी की सिफारिश की थी. सूत्र ने बताया कि शुक्रवार शाम को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में जैन की सर्जरी हुई.

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ''ईश्वर से कामना करता हूं कि सत्येंद्र जैन जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें. दिल्ली सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों की अच्छी सेहत के लिए काम किया था. भगवान का आशीर्वाद एवं उन लाखों-करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं. वो स्वस्थ होकर फिर से जनता की सेवा में लौटेंगे.'' जैन को उनके चिकित्सीय उपचार के लिए अंतरिम जमानत प्रदान की गई है.

यह भी पढ़ें -

चिराग पासवान पीएम मोदी के आमंत्रण पर NDA में आए, मुझे कोई आपत्ति नहीं : पशुपति पारस

Featured Video Of The Day
Mumbai में फिर अटकी Monorail, Trial Run के दौरान आई तकनीकी खराबी | Breaking News
Topics mentioned in this article