'अग्निपथ योजना' में युवाओं के साथ महिलाओं को भी मिलेगा देश की सेवा का मौका: संदीप सिंह

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर वायुसेना (Air Force) के सह सेना प्रमुख संदीप सिंह से एनडीटीवी से Exclusive बातचीत में सेना की भर्ती और उनसे जुड़ी ट्रेनिंग के बारे में अपनी बात रखी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वायुसेना के सह सेना प्रमुख संदीप सिंह ने एनडीटीवी से खास बातचीत की.
नई दिल्ली:

वायुसेना (Air Force) के सह सेना प्रमुख संदीप सिंह ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) के तहत तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती की जाएगी, जो अग्निवीर कहलाएंगे. यह एक ट्रांसफॉरमेशनल स्कीम है, जिसमें नई तकनीक का इस्तेमाल होगा जो आज मिलिट्री में आ गए हैं.सिंह ने बताया कि अग्नि वीरों में महिलाओं की भी भर्ती होगी, लेकिन इनका कहां इस्तेमाल करेंगे इस पर अभी विचार हो रहा है.

इन अग्नि वीरों को स्पेशल ट्रेनिंग (Special Training) दी जाएगी और सर्टिफिकेट लेकर ये सेना से बाहर आएंगे. जब सेना से बाहर जाएंगे उनके अंदर देश प्रेम की भावना होगी, समर्पण होगा उसको लेकर वह सिविल लाइफ में जाएंगे. इनमें 25 फीसदी युवा सेना में ही रह जाएंगे, जो बाद में रेगुलर आर्मी में शामिल होंगे.यह तीनों सेनाओं के लिए बहुत फायदेमंद है कई बार लोग बोलते हैं कि वायुसेना में तकनीक की बहुत ज्यादा जरूरत है, इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन आप देखते हैं कि आज का युवा हम जैसे लोगों से टेक्नोलॉजी का कहीं ज्यादा यूज टू, हाईटेक है. 

ये भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति चुनाव : विपक्ष की बैठक में 'मोदी विरोधी' प्रस्‍ताव को लेकर नाराजगी, 10 बातें

अग्नि वीरों की अलग से होगी ट्रेनिंग 
संदीप सिंह ने बताया कि अग्नि वीरों के लिए अलग से ट्रेनिंग देने का विचार हो रहा है. इनकी ट्रेनिंग के लिए अलग मैथड का इस्तेमाल किया जाएगा.शुरू की मिलिट्री ट्रेनिंग में उन्हें सेना की जरूरतों के बारे में बताया जाएगा, उसके बाद वे जिस काम में जाएंगे उसकी ट्रेनिंग होगी. विश्वास दिलाता हूं कि कम से कम 3 साल वे फील्ड में तैनात किए जाएंगे. 

चार साल के बाद जो 25% युवा रेगुलर सेना में होंगे 
चार साल के बाद जो 25 फीसदी युवा रेगुलर सेना में शामिल होंगे उनकी डीपर और कंपलेक्स ट्रेनिंग होगी. 4 साल बाद इन युवाओं की जहाज की स्पेशल मेंटेनेंस के लिए ट्रेनिंग होगी, वे लोग इस काम को करेंगे, इससे संतुलन बनेगा. युवा जोश और अनुभवी होश का.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के नए केस 1300 के पार, पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी पहुंची

Video : सवाल इंडिया का : थाने में आरोपियों को दी गईं यातनाएं, कब होगी पुलिसवालों पर कार्रवाई? | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: कितनी दौलत के मालिक Tejaswi Yadav? | RJD | Lalu Yadav