सागर धनखड़ हत्याकांड: मृतक के पिता ने सुशील कुमार की जमानत रद्द करने की याचिका वापस ली

Sagar Dhankhar Murder Case: याचिकाकर्ता के वकील एडवोकेट समीर कुमार ने कोर्ट में कहा कि अभियुक्त सुशील कुमार (Olympic wrestler Sushil Kumar) ने आत्मसमर्पण कर दिया है और याचिका निरर्थक हो गई है. हम इस बात पर कायम हैं कि मेरिट के आधार पर जमानत दी जानी चाहिए थी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कोर्ट ने सुशील कुमार को 12 नवंबर तक रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी.
नई दिल्ली:

सागर धनखड़ मर्डर केस (Sagar Dhankhar Murder Case) में मृतक के पिता ने आरोपी और ओलंपिक विजेता रेसलर सुशील कुमार (Olympic wrestler Sushil Kumar) को मिली अंतरिम जमानत (Interim Bail) रद्द करने की मांग वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट से वापस ले ली है. कोर्ट ने सुशील कुमार को उनकी पत्नी के इलाज के लिए मानवीय आधार पर दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी. दो बार के ओलंपिक विजेता सुशील कुमार सागर धनखड़ मर्डर केस के 18 आरोपियों में से एक है. जस्टिस अमित शर्मा ने दोनों याचिकाओं को वापस लेने की अनुमति दे दी है.

याचिकाकर्ता के वकील एडवोकेट समीर कुमार ने कोर्ट में कहा कि अभियुक्त ने आत्मसमर्पण कर दिया है और याचिका निरर्थक हो गई है. हम इस बात पर कायम हैं कि मेरिट के आधार पर जमानत दी जानी चाहिए थी. वकील ने ये भी कहा कि एक खतरे की धारणा गवाह थी और तीन चश्मदीदों की जांच की जानी बाकी है. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश का अन्य अभियुक्तों द्वारा मिसाल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.

दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच ने कहा कि अंतरिम जमानत देने के आदेश को मिसाल के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 नवंबर को अंतरिम जमानत रद्द करने की मांग करने वाली दो याचिकाओं पर नोटिस जारी किया था.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 4 नवंबर को पहलवान सुशील कुमार को अपनी पत्नी की सर्जरी के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी. 7 नवंबर को सर्जरी होनी थी. कोर्ट ने निगरानी और उसकी सुरक्षा के लिए भी दो सुरक्षाकर्मी तैनात करने का निर्देश दिया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने सुशील कुमार को 12 नवंबर तक रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी. इतनी ही राशि में एक लाख और दो जमानतदार के निर्देश दिए गए थे. 

Advertisement

कोर्ट ने जमानत देते समय कई कड़ी शर्तें लगाई थीं. अदालत ने कहा, "आरोपी की पत्नी की चिकित्सा स्थिति को ध्यान में रखते हुए और इस तथ्य पर भी विचार करते हुए कि दो नाबालिग बच्चे हैं, इस न्यायालय का विचार है कि आवेदक/अभियुक्त की उपस्थिति की आवश्यकता होगी, उसे आदेश दिया जाता है कि वह एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के दो जमानती भरने पर 12 नवंबर तक अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए."

Advertisement

दरअसल, पिछले साल 4 अप्रैल को छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग एरिया में पहलवान के दो गुटों में झड़प हुई थी. इस दौरान फायरिंग भी हुई. इसमें 5 पहलवान जख्मी हो गए. इनमें सागर (23), सोनू (37), अमित कुमार (27) और 2 अन्य पहलवान शामिल थे. सागर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वह दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा था. इस मामले में ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार मुख्य आरोपी थे.

Advertisement

सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार के सहित 20 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास , दंगा और गैर कानूनी रूप एकत्रित होने व अन्य आरोप तय हो गए हैं. सुशील सहित 18 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि 2 आरोपी अब भी इस मामले में फरार हैं.

ये भी पढ़ें:-

हॉकी से सागर धनखड़ को पीट रहे थे सुशील कुमार, दोस्त से ही दबदबा बढ़ाने के लिए बनवाया था ये VIDEO

पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

ओलंपियन से हत्या का आरोपी बना सुशील कुमार जेल में कुछ इस तरह बिताता है अपना दिन

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Jammu Kashmir में 2 और आतंकियों के घर पर विस्फोट, ध्वस्त किए गए घर
Topics mentioned in this article