बंगाल में ED रेड पर दिल्ली में बवाल, होम मिनिस्ट्री के बाहर धरने पर बैठे TMC सांसदों को हिरासत में लिया

पश्चिम बंगाल में ईडी रेड के बाद हुए बवाल पर अब दिल्‍ली में घमासान देखने को मिल रहा है. टीएमसी सांसद आज सुबह गृह मंत्रालय के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए. इन सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पश्चिम बंगाल में ईडी की आई-पैक ऑफिस पर छापेमारी के विरोध में TMC सांसदों ने गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया
  • प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लेकर गृह मंत्रालय के बाहर से हटाया गया
  • ईडी ने कोयला चोरी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आई-पैक ऑफिस और डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर की तलाशी ली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

पश्चिम बंगाल में  आई पैक ऑफिस पर ईडी की छापेमारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इनमें  डेरेक ओ'ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आज़ाद और डॉ. शर्मिला शामिल हैं. गृह मंत्रालय के बाहर धरना दे रहे इन टीएमसी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 

हमें प्रदर्शन नहीं करने दिया जा रहा

गृह मंत्रालय के बाहर धरने पर बैठे टीएमसी के सांसदों को हिरासत में लेकर पार्लियमेंट स्‍ट्रीट थाने ले जाया गया है. हिरासत में लिये जाते समय महुआ मोइत्रा ने कहा, 'हम बीजेपी को हराएंगे. देश की जनता देख रही है कि चुने हुए सांसदों के साथ दिल्‍ली पुलिस किस तरह से व्‍यवहार कर रही है.' वहीं, डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि हमें प्रदर्शन नहीं करने दिया जा रहा है. 

आई-पैक पर ED की रेड से बवाल

ईडी ने कोयला चोरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत गुरुवार को कोलकाता स्थित आई-पैक के ऑफिस और उसके डायरेक्‍टर प्रतीक जैन के घर की तलाशी के लिए अभियान चलाया. ईडी ने आई-पैक के सॉल्ट लेक सेक्टर 5 ऑफिस में तलाशी अभियान चलाया, जो 2019 से तृणमूल कांग्रेस के लिए एक राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म के रूप में काम कर रहा है. ईडी की टीमों ने प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर भी तलाशी ली. 

ये भी पढ़ें :- ED रेड पर बंगाल में बवाल, ममता का आज पैदल मार्च तो अदालत में गरमागरम बहस के आसार

ईडी की रेड के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मध्य कोलकाता में जैन के घर पहुंचीं. परिसर से निकलते समय, उन्हें दस्तावेज और एक लैपटॉप ले जाते हुए देखा गया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस का है और पार्टी के आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित है. बाद में बनर्जी सॉल्ट लेक में आई-पैक ऑफिस भी गईं. उनके दौरे के दौरान, उनके साथ आए पुलिस अधिकारियों को ऑफिस से फाइलें और डायरी निकालते और उन्हें उनकी गाड़ी में रखते देखा गया.

ये भी पढ़ें :- कोलकाता में जहां हुई ED रेड वहीं पहुंची ममता, नाराज होकर बोलीं- TMC के दस्तावेज उठा ले गए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Online Scam के खिलाफ सरकार का एक्शन, Wingo App Block | Devendra Fadnavis के साथ NCP नेताओं की बैठक