रेप, मर्डर और बधिया करना... : गुरमीत राम रहीम को एक केस में मिली राहत, लेकिन लंबी है फेहरिस्त

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को उसके पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में बरी कर दिया. हालांकि, राम रहीम पर कई अपराधिक मामले दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की 2002 में हुई हत्या के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य को मामले में ‘‘दागदार और अधूरी'' जांच का हवाला देते हुए बरी कर दिया है. हालांकि, राम रहीम पर कई अपराधिक मामले दर्ज है और वे रेप के एक मामले में सजा भी काट रहे हैं. 

पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या के मामले में एक CBI की एक विशेष सीबीआई ने गुरमीत राम रहीम और तीन अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही कोर्ट ने 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 2002 के बाद से, पूर्व डेरा प्रमुख को बलात्कार, हत्या, ईशनिंदा और जबरन बधियाकरण से संबंधित कई मामलों में नामित किया गया है.

रेप के एक मामले में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने हरियाणा और दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन किए. हिंसक झड़पों में कम से कम 41 लोग मारे गए. उनके समर्थकों ने सजा के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया था. 

साध्वी से रेप का मामला
2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भेजे गए एक गुमनाम पत्र में आरोप लगाया गया था कि संप्रदाय ने दो साध्वियों का यौन शोषण किया है और गुरमीत राम रहीम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया था. सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में गुरमीत राम रहीम को बलात्कार और आपराधिक धमकी का दोषी ठहराया.

सिरसा पत्रकार हत्या मामला
द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक पंचकूला की एक अदालत ने 11 जनवरी को पत्रकार राम चंद्र छत्रपति की हत्या से संबंधित मामले में जेल में राम रहीम और उसके तीन अनुयायियों - कृष्ण लाल, कुलदीप सिंह और निर्मल सिंह को दोषी ठहराया था. 

रणजीत सिंह हत्याकांड
मई 2002 में डेरा प्रमुख द्वारा "साध्वियों के यौन शोषण" का आरोप लगाने वाला गुमनाम पत्र प्रसारित होने के बाद, डेरा प्रबंधन ने इस कृत्य के पीछे के व्यक्ति को खोजने के लिए व्यापक खोज शुरू की. डेरा की प्रभावशाली 10-सदस्यीय समिति के सदस्य रंजीत सिंह को जुलाई 2002 में राम रहीम के अनुयायियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, क्योंकि उन पर डेरा प्रमुख द्वारा पत्र प्रसारित करने में भूमिका निभाने का संदेह था. 

Advertisement

ईशनिंदा मामला
डेरा प्रमुख के खिलाफ बठिंडा जिले के सलाबतपुरा में संप्रदाय के डेरे में एक समारोह के दौरान गुरु गोविंद सिंह की नकल करके सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था. यह मामला 20 मई, 2007 को राजिंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था. हालांकि, 2014 में बठिंडा की एक अदालत ने डेरा प्रमुख को बरी कर दिया था, लेकिन 2015 में एक पुन: विचार याचिका दायर की गई थी.

बधियाकरण मामला
डेरा प्रमुख के पूर्व अनुयायी हंस राज चौहान द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर 2015 में 400 श्रद्धालुओं को कथित रूप से नपुंसक बनाने से संबंधित मामला दर्ज किया गया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics