सुप्रीम कोर्ट में रेप के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, आरोपी के वकील ने बताया था ब्‍लैकमेलिंग का मामला

जस्टिस हिमा कोहली ने आरोपी के वकील से कहा कि पीड़िता गलियों में बदहवास सी अर्धनग्न अवस्था में मदद के लिए चिल्लाते हुए भाग रही थी और आप इतने जघन्य अपराध के आरोपी होकर भी यहां जमानत के लिए आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस मामले की सुनवाई CJI एन वी रमना की अगुआई वाली तीन जजों की पीठ ने की. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में CJI एन वी रमना की अगुआई वाली तीन जजों की पीठ ने रेप के आरोपी ऑटोरिक्शा चालक की जमानत अर्जी स्वीकार करने से इनकार कर दिया. ऑटो चालक की ओर से दी गई दलीलों को सिरे से नकारते हुए कोर्ट ने जमानत अर्जी भी खारिज कर दी. जस्टिस हिमा कोहली ने आरोपी के वकील से कहा कि पीड़िता गलियों में बदहवास सी अर्धनग्न अवस्था में मदद के लिए चिल्लाते हुए भाग रही थी और आप इतने जघन्य अपराध के आरोपी होकर भी यहां जमानत के लिए आए हैं. आरोपी के वकील ने दलील दी कि आपसी सहमति से संबंध बने थे. मेडिकल जांच में भी कोई चोट नहीं पाई गई है. 

इसके बाद फिर पीठ ने आरोपी से पूछा कि एक अजनबी शहर में आती है, उसे नशा दे कर रेप किया जाता है. अब आप अजीब सी दलील दे रहे हैं कि उसके कोई चोट नहीं थी. पहली बार हम ऐसी बातें सुन रहे हैं, जिसमें मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर रेप को आपसी सहमति से बनाया गया संबंध बताया जा रहा है. 

सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद के खिलाफ गैंगस्टर अबू सलेम की याचिका पर केंद्र सरकार से मांगा जवाब

पीट ने कहा कि आप रिपोर्ट की बात कह रहे हैं, लेकिन पीड़िता और इलाके के चश्मदीद जिन्होंने उसे सड़कों पर चिल्लाते हुए देखा वो भी कह रहे हैं कि रेप हुआ था. वकील ने फिर कहा कि वो वसूली और ब्लैकमेलिंग का मामला है, जिसमें पहले आपसी सहमति से संबंध बनाए जाते हैं और फिर रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर धन वसूला जाता है. 

सुप्रीम कोर्ट ने BJP विधायक की हत्या की दोषी महिला को दिया पेरोल, CJI ने CBI पर ली चुटकी

इस पर कोर्ट ने कहा कि आप ऑटो रिक्शा चलाते हैं और आपसे क्या वसूली की जा सकती है. ये रेप का ही मामला है. आपकी अर्जी खारिज की जाती है. 

कानून की बात: नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़े रोड रेज केस की सजा पर SC में फिर सुनवाई क्यों?

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Waqf Bill पर Tejashwi Yadav का बड़ा बयान, Manifesto जारी करते हुए कही ये बात
Topics mentioned in this article