राजस्थान में चुनाव की तारीख बदली, 23 की जगह अब 25 नवंबर को चुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना 3 नवंबर को ही होगी. मतगणना की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में चुनाव आयोग की तरफ से परिवर्तन किया गया है. मतदान अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को होंगे. चुनाव आयोग की तरफ से 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में तारीख की घोषणा की गई थी. जिसमें राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को मतदान होने की घोषणा की गई थी. हालांकि शादियों और त्योहारों को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से अब मतदान की तारीख में परिवर्तन किया गया है.  

तारीख में परिवर्तन की हुई थी मांग

तारीख में परिवर्तन को लेकर कहा गया है कि देवउठनी एकादशी के कारण मतदान प्रतिशत पर असर पड़ने की संभावना थी. इसे लेकर कई राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया था. एकादशी के अलावा इस दिन राजस्थान में भारी संख्या में शादियां भी होनी है. 

पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली थी जीत

राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच होती रही है. पिछले चुनाव (2018) में कुल 200 सीटों में कांग्रेस को 99 व भाजपा को 73 सीटें मिलीं.

विधानसभा चुनाव 2023
राज्य (कुल सीटें)मतदान चरणमतदान तिथिविधानसभा सीटेंमतगणना / चुनाव परिणाम
मिज़ोरम (40)17 नवंबर, 2023 (मंगलवार)403 दिसंबर, 2023 (रविवार)
छत्तीसगढ़ (90)17 नवंबर, 2023 (मंगलवार)203 दिसंबर, 2023 (रविवार)
-217 नवंबर, 2023 (शुक्रवार)703 दिसंबर, 2023 (रविवार)
मध्य प्रदेश (230)117 नवंबर, 2023 (शुक्रवार)2303 दिसंबर, 2023 (रविवार)
राजस्थान (200)125 नवंबर, 2023 (शनिवार)2003 दिसंबर, 2023 (रविवार)
तेलंगाना (119)130 नवंबर, 2023 (गुरुवार)1193 दिसंबर, 2023 (रविवार)

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी