राजस्थान : मुंबई में करोड़ों की लूट मामले में फरार दो आरोपी चुरू से गिरफ्तार

करीब दो करोड़ 62 लाख रुपये की लूट की घटना पर मुंबई में थाना सायन में प्रकरण दर्ज हुआ था. आरोपियों का सुराग लगाते हुए मुंबई पुलिस चूरू पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चार युवकों ने खुद को दिल्ली की अपराध शाखा का अधिकारी बताकर लूट को अंजाम दिया था. (प्रतीकात्‍मक)
जयपुर:

राजस्थान पुलिस के एक विशेष दल ने मुंबई में करोड़ों की लूट मामले में फरार दो आरोपियों को चूरू से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करोड़ों रुपये के हीरे के आभूषण, सोने के बिस्कुट व नकदी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि रविवार को राजासर बीकानेर रोड पर देराजसर के पास कार सवार महेन्द्र व मनोज को पकड़कर गहनता से पूछताछ की गई. उसने बताया कि महेन्द्र ने अपने साथी किशन नाथ और अशोक के साथ मिलकर महाराष्ट्र के मुंबई में एक ज्वैलर से सोना व हीरे जड़ित आभूषण व नकदी की लूट करना स्वीकार किया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस दल ने करीब 1.10 करोड़ रूपये के आभूषण, एक किलोग्राम सोने के बिस्कुट व 18 लाख रुपये नकद बरामद किये. 

उसने बताया कि लाडनूं निवासी हरिराम तेलंगाना के हैदराबाद में ज्वैलर का काम करता है. हरिराम 31 मई की सुबह आभूषण लेकर मुंबई गया था.

पुलिस ने बताया कि सफेद इनोवा कार मे आये चार युवकों ने खुद को दिल्ली की अपराध शाखा का अधिकारी बताकर पीड़ित से लूट को अंजाम दिया था.

उसने बताया कि करीब दो करोड़ 62 लाख रुपये की लूट की घटना पर मुंबई में थाना सायन में प्रकरण दर्ज हुआ था. आरोपियों का सुराग लगाते हुए मुंबई पुलिस चूरू पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें :

* गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फिरौती मांगने का एक ऑडियो आया, बुकी को कच्चा चबाने की धमकी
* दिल्ली में मां-बेटी की हत्या की साजिश का कोडनेम था 'मिशन मालामाल' : पुलिस
* दिल्ली : 50 लाख से ज्यादा की लूट के लिए की मां-बेटी की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026 को Sanjay Raut ने बताया फर्जी, कही ये बात | Breaking News | Syed Suhail