भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्राइवेट कंटेनर में सोएंगे राहुल गांधी

रमेश ने कहा कि राहुल गांधी सहित 119 "भारत यात्री" हैं, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किमी की पूरी दूरी तय करेंगे. साथ ही कुछ "अतिथि यात्री" भी कंटेनरों में रहेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस की 'भारत जोड़ी यात्रा' में शामिल करीब 230 नेताओं सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी रोजाना एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाले ट्रकों पर लगे 60 कंटेनरों में से एक में रात बिता रहे हैं. हालांकि, 52 वर्षीय सांसद के पास प्राइवेट वातानुकूलित कंटेनरों है. जबकि अन्य कंटेनर साझा करेंगे. वरिष्ठ नेताओं को दो बिस्तरों वाले कंटेनरों में और अन्य यात्रियों को छह या 12 बिस्तरों वाले कंटेनरों में रखा गया है. 

सभी कंटेनरों में एसी नहीं हैं, लेकिन अधिकांश में अटैच्ड शौचालय हैं. पार्टी नेता जयराम रमेश ने पत्रकारों से कहा कि लगभग दो एकड़ के अस्थायी शिविरों में हर रात रखे जाने वाले कंटेनरों में भोजन या बैठक की कोई व्यवस्था नहीं है. अंदर कोई टीवी नहीं है. केवल एक पंखा है. 

रमेश ने कहा कि राहुल गांधी सहित 119 "भारत यात्री" हैं, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किमी की पूरी दूरी तय करेंगे. साथ ही कुछ "अतिथि यात्री" भी कंटेनरों में रहेंगे.  

 

रमेश ने कहा, "हम कल से कंटेनरों में रह रहे हैं. 60 कंटेनर हैं, जिनमें लगभग 230 लोग रहते हैं. हर दिन कंटेनर ट्रकों पर लगे एक नई साइट पर चले जाएंगे. कुछ एक-बेड, कुछ दो-बेड, कुछ चार-बेड हैं और कुछ 12-बेड कंटेनर हैं.”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी बुधवार रात से कंटेनर में ही रह रहे हैं. मार्च के पहले दिन गुरुवार को यात्रियों ने एक ब्रेक के साथ करीब 23 किलोमीटर की दूरी तय की. 

यह भी पढ़ें -
-- लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग से भारत-चीन सेनाओं की वापसी सोमवार तक पूरी होगी
-- दिल्ली सरकार के कॉलेज में टीचर्स को सैलरी देने के पैसे नहीं, BJP- AAP आमने-सामने

Featured Video Of The Day
Sanjay Dutt, Atiq Ahmed और Ajmal Kasab को कैद रखने वाली सख्त Jailer Swathi Sathe हुईं रिटायर
Topics mentioned in this article