"यह महाजुमलों की सरकार है.." : PM मोदी के 10 लाख नौकरियों के बयान पर राहुल गांधी ने कसा तंज

राहुल इससे पहले चीन मामले, कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार की कथित विफलता, महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राहुल गांधी के केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर बरकरार हैं
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर बरकरार हैं. राहुल ने अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां उपलब्‍ध कराने संबंधी पीएम मोदी के बयान पर तंज कसा है. राहुल ने मंगलवार को ट्वीट में लिखा, "जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है.ये जुमलों की नहीं, महाजुमलों की सरकार है.प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर बनाने में एक्सपर्ट हैं."

राहुल इससे पहले चीन मामले, कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार की कथित विफलता, महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले चुके हैं. पिछले सप्‍ताह ही राहुल गांधी ने चीन मामले में केंद्र सरकार पर देश को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत से लगी सीमा के निकट चीन द्वारा बुनियादी ढांचे का विकास किए जाने पर' अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के बयान की पृष्ठभूमि में कहा था कि बीजिंग के इस कदम को नजरअंदाज कर केंद्र सरकार भारत के साथ ‘विश्वासघात' कर रही है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "चीन भविष्य में शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के लिए बुनियाद तैयार कर रहा है. इसको नजरअंदाज करके सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है."

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्‍ड मामले में कथित मनी लांड्रिंग को लेकर राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए तलब किया है. मामले में राहुल से सोमवार और आज मंगलवार को पूछताछ की गई. 

Advertisement

* "जब इस नई फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद रोने लगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री
* दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
* "BJP ने प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव चयन समिति से क्यों किया बाहर?

Advertisement

अगले डेढ़ साल में मिलेगी दस लाख नौकरियां, पीएम मोदी ने जारी किए निर्देश

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter
Topics mentioned in this article