"यह हिंदुस्तान की यात्रा है, बहुत कुछ सीखने को मिला" : भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘सड़क पर चलने से जो दिखता है वह बिलकुल अलग होता है. थोड़ी थकान होती है, थोड़ा दर्द होता है, तब सच्चाई अच्छी सुनाई देती है. इस यात्रा के दौरान लोग दिल से बोलते हैं दिमाग से नहीं."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर भी निशाना साधा.
जयपुर:

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को हिंदुस्तान की यात्रा बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर इस यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कहा कि इस तरह की यात्रा के साथ घूमने वाले वह न तो पहले और न ही आखिरी व्यक्ति हैं. यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा खत्म नहीं हुई है लेकिन इससे बहुत सीखने को मिला है.''

कांग्रेस बार-बार कहती रहती है कि यह कोई चुनावी या चुनाव जिताओ यात्रा नहीं है तो राहुल गांधी क्यों घूम रहे हैं, यह पूछे जाने पर राहुल ने कहा, ‘‘यह व्यक्ति इसलिए घूम रहा है क्योंकि इस देश में भाजपा ने डर व नफरत फैला दिया है. यह व्यक्ति इसलिए घूम रहा है क्योंकि वह डर व नफरत को मिटाना चाहता है और यह व्यक्ति कोई पहला व्यक्ति नहीं है जो इस तरह से घूम रहा है ऐसे बहुत सारे व्यक्ति घूमे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘...यह हिंदुस्तान का इतिहास है. नफरत व डर से लड़ने का इतिहास है हमारा, मैं पहला नहीं हूं न ही अंतिम होउंगा. यह मेरी यात्रा नहीं है यह हिंदुस्तान के लोगों की यात्रा है. यह कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की यात्रा है और यह हिंदुस्तान को जोड़ने की यात्रा है.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह जनता के साथ संवाद है, जनता को समझने का प्रयास है और अपने आप को बदलने का प्रयास है. इस संक्रमण में थोड़ा समय लगेगा.''

यात्रा के अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सड़क पर चलने से जो दिखता है वह बिलकुल अलग होता है. थोड़ी थकान होती है... थोड़ा दर्द होता तब सच्चाई अच्छी सुनाई देती है. इस यात्रा के दौरान लोग दिल से बोलते हैं दिमाग से नहीं.. हिंदुस्तान की जनता जब दिल से बोलती है तो बिलकुल अलग चीज समझ आती हैं.''

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान में एक फैशन बन गया है जिसे थोड़ा प्रेस वालों ने भी फैलाया है .. भाजपा व आरएसएस तो फैलाती ही है कि देश के लोग एक दूसरे से नफरत करते हैं, मगर जो मुझे इस यात्रा में दिखा ... कि इस देश में करोड़ों लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए प्यार है एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं और एक-दूसरे के लिए लड़ जाएंगे, मर जाएंगे.''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस दिन अपनी जड़ें पकड़ लेगी तब उसे कोई नहीं हरा सकेगा. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की जो जड़ है जो उसका डीएनए है ... अब कांग्रेस पार्टी उसकी ओर जा रही है, जिस दिन कांग्रेस पार्टी ने अपनी जड़ पकड़ ली, जिस दिन कांग्रेस जो है वह कांग्रेस संगठन बन गया... उस दिन कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता.''

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में उनकी यात्रा के दौरान अनेक लोगों ने राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व शहरी रोजगार गारंटी योजना की प्रशंसा की. 

ये भी पढ़ें :

* राजस्थान : न्यायाधीश के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज
* राजस्थान के कोटा में 3 कोचिंग स्‍टूडेंट्स ने कथित तौर पर खुदकुशी की
* राजस्थान की जनता ने BJP को नकारा, सरदारशहर सीट पर कांग्रेस की जीत पर बोले CM अशोक गहलोत

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA या महागठबंधन, पहले चरण में किसका पलड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar