
'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' मुहिम के छठे संस्करण में कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि चुनावों में हार जीत लगी रहती है. अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने कहा था कि न हार में न जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं... कर्तव्य पथ पर जो भी मिला ये भी सही वो भी सही. चड्ढा ने कहा कि हम एक यात्रा पर निकले हैं इसमें कभी-कभी हार का सामना भी करना पड़ता है.
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि अगर कुछ कमियां रही हमारे काम में, हमारे पॉलिसी में, हमारी नीतियों में या हमारी पॉलिटिक्स में तो हम उसे जरूर सुधारेंगे. हम इसपर मंथन करेंगे. पंजाब में हमारी सरकार है हम उस पर लगातार काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ दशकों में अगर कोई पार्टी सबसे तेजी से बढ़ी है तो वो आम आदमी पार्टी है.
वाजपेयी का जिक्र करने को लेकर पूछे गए सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री थे. उन्हें भारत रत्न भी मिला. उनकी नीतियों से कोई सहमत या असहमत हो सकता है. लेकिन मैं व्यक्तिगत तौर पर उनकी इज्जत करता हूं. इस कारण मैंने उनकी कविता का भी जिक्र किया.
कार्यक्रम में राघव चड्ढा से उनकी पत्नी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लेकर भी सवाल पूछे गए. एक पति-पत्नी के तौर पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के बीच मतभेद होते है ? इस सवाल पर राघव चड्ढा ने शानदार अंदाज में जवाब दिया.
आप नेता ने परिणीति चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके बीच किसी भी तरह के मतभेद नहीं होते हैं. राघव चड्ढा ने कहा, 'मेरे और उन (परिणीति चोपड़ा) के बीच किसी भी तरह के मतभेद नहीं होते हैं. बल्कि उनसे मुझे पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है. मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं क्योंकि वो मुझे समझाती हैं. जब भी मुझे किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो मैं उन्हें एक कॉल करता हूं और मेरी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.'
ये भी पढ़ें-:
'मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं...- राघव चड्ढा ने NDTV Yuva में की पत्नी परिणीति चोपड़ा की तारीफ