टेलीग्राम पर रेडिकल डॉक्टर चैनल से जुड़ा था दिल्ली धमाके में शामिल आतंकी डॉक्टरों का ग्रुप

Delhi Blast Latest News: दिल्ली बम धमाके में बड़ा खुलासा हुआ है. इस आतंकी हमले में शामिल डॉक्टर टेलीग्राम चैनल में एक ग्रुप के जरिये आपस में जुड़े हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Blast News
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के लाल किला बम धमाके में शामिल डॉक्टर टेलीग्राम पर रेडिकल डॉक्टर ग्रुप नामक चैनल पर जुड़े थे
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस ने करीब 15 दिन से डॉक्टर आदिल, उमर और अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी थी
  • लाल किला धमाके की जांच में पता चला कि हमलावर उमर मोहम्मद कार में तीन घंटे तक पार्किंग में रुका था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के लाल किला बम धमाके की आतंकी साजिश की परतें खुलती जा रही हैं और इस हमले से जुड़े आतंकी डॉक्टरों के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं. ये डॉक्टर टेलीग्राम चैनल पर अपने टेरर नेटवर्क को लेकर बातें करते थे.इसके लिए रेडिकल डॉक्टर ग्रुप नाम से चैनल बनाया गया था. इसमें गिरफ्तार डॉक्टर आदिल अहमद, डॉ. मुजम्मिल शकील और संदिग्ध हमलावर उमर मोहम्मद भी शामिल था. बताया जाता है कि डॉक्टर उमर डॉ. आदिल का बेहद करीबी थी. 

टेलीग्राम चैनल से जुड़े थे डॉक्टर

सूत्रों के अनुसार, ये डॉक्टर टेलीग्राम चैनल पर आपस में बातचीत कर रहे थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस करीब 15 दिनों से आदिल, उमर समेत आतंकी नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही थी. टेलीग्राम चैनल पर बातचीत इनक्रिप्टेड होने के कारण ही शायद इसका इस्तेमाल किया गया. इस टेलीग्राम चैनल से कितने लोग जुड़े थे और उनके बीच क्या बातचीत हो रही थी, इसको लेकर जांच एजेंसियां इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क साध सकती हैं. अगर टेलीग्राम चैनल पर इन सदस्यों की बातचीत डिकोड हो गई तो कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. 

कौन है पुलवामा का डॉक्टर उमर मोहम्मद? लाल किला धमाके से कनेक्शन, जानें विस्फोट में अब तक क्या-क्या हुआ

कार रूट की जांच से बड़े खुलासे

लाल किले के गेट के सामने सोमवार शाम एक I 20 मूविंग कार में शाम 6:52 बजे जोरदार धमाका हुआ था. धमाके के बाद 10 मिनट में ही दिल्ली पुलिस की टीमें पहुंच गईं. एंबुलेंस से जख्मी लोगों को ले जाया गया. बम हमले में 9 लोगों की मौत हो गई. मौके पर NSG,NIA,,हरियाणा पुलिस और यूपी एटीएस की टीमें पहुंचीं. NSG की टीम ने मौके से फोरेंसिक सैंपल उठाए. धमाके का असर करीब 200-300 मीटर तक था. पुलिस ने i20 कार रूट जांच गया तो मालूम हुआ कि कार लाल किले की पार्किंग में धमाके के पहले 3 घंटे तक खड़ी थी.

डॉ. उमर मोहम्मद, आदिल अहमद...दिल्ली बम ब्लॉस्ट के 7 किरदार, जानिए टेरर नेटवर्क की पूरी कुंडली

कार में तीन घंटे बैठा रहा संदिग्ध हमलावर

कार पार्किंग में 3:18 बजे अंदर गई और 6:28 बजे तक बाहर निकली. संदिग्ध हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद पूरे तीन घंटे तक एक सेकेंड के लिए भी बाहर नहीं निकला. पुलिस ने कार के रूट मैप को करीब 22 किलोमीटर तक खंगाला गया. कार बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में आई थी. इसके बाद आश्रम से सराय काले खां और आईटीओ होते हुए लाल किला तक पहुंची थी. कार गुरुग्राम निवासी सलमान की निकली. सलमान ने ये कार ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी. देवेंद्र ने कार अंबाला के एक शख्स को बेची थी.

Delhi Blast LIVE: दिल्ली की घटना भयावह, साजिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा... भूटान में दिल्ली धमाके पर बोले पीएम मोदी

Advertisement

आतंकी हमले का पुलवामा कनेक्शन

अंबाला से ये आई 20 कार पुलवामा पहुंची और वहां से आमिर और तारिक और उमर राशिद का इसका संबंध सामने आया. जम्मू कश्मीर पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. खुलासा हुआ है कि आमिर ने कार पुलवामा के निवासी उमर मोहम्मद को दी थी. डॉक्टर उमर मोहम्मद फरीदाबाद की अल फलह यूनिवर्सिटी में चिकित्सक था और वो डॉक्टर आदिल और डॉ. मुजम्मिल शकील का करीबी था.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Update: दूर-दूर तक मांस के टुकड़े पड़े थे..दुकानदारों ने बताया ब्लास्ट का खौफनाक मंजर