राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, 3 नहीं मारी गई थी 4 गोलियां

टेनिस प्लयेर राधिका यादव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे 3 नहीं 4 गोली मारे जाने की बात सामने आई है. राधिका यादव की हत्या के मामले में उसके पिता को गिरफ्तार किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टेनिस प्लेयर राधिका यादव और उसके पिता दीपक यादव.

Tennis player Radhika Yadav Postmortem Report: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में राधिका के शरीर से 3 नहीं 4 गोली मिलने की बात सामने आई है. इसका मतलब है कि राधिका को 3 नहीं 4 गोलियां मारी गई. हालांकि अभी पूरी पीएम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मालूम हो कि पहले यह जानकारी सामने आई थी कि राधिका को 3 गोली मारी गई. लेकिन शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके शरीर से 4 गोलियां मिली. बताते चले कि राधिका के पिता ने उसपर 5 गोलियां चलाई थी. जिसमें से 4 गोलियां राधिका को लगने की बात कही जा रही है.  

पोस्टमार्टम के बाद राधिका की डेडबॉडी उसके परिवार को सौंप दी गई है. राधिका की हत्या के आरोप में उसके पिता पुलिस हिरासत में है. ऐसे में उसके घर में मां, चाचा सहित अन्य लोग हैं.  

राधिका के पिता ने बेटी की हत्या की बात कबूल की

राधिका की हत्या का आरोप उसके पिता दीपक यादव पर लगा है. गुरुवार को दीपक ने गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में बेटी राधिका (25) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में दीपक यादव (49) ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.

टेनिस अकेडमी चलाने से नाराज थे पिता, चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में दावा किया कि राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी ही पिता और बेटी के बीच विवाद का कारण थी. राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थीं. मंजू से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बयान देने से मना कर दिया. बस इतना बताया कि उन्हें बुखार था और वो अपने कमरे में आराम कर रही थी. साथ ही मंजू ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का चरित्र एकदम साफ था.

Advertisement

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री ने उठाई ब्रेन मैपिंग की मांग

इधर राधिका यादव के मुद्दे पर हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री सुखबीर कटारिया ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि दुख इस बात का है कि पिता ने ही गोली मार दी. ⁠ब्रेन मैपिंग करानी चाहिए, साइकोलॉजिक्ल टेस्ट होना चाहिए ताकि पता चले. ⁠कई बार वक़्त ख़राब होता है तो ऐसा होता है. ⁠ये बुरा सपना है भूल जाएं महिला खिलाड़ी. ⁠सब मेहनत से काम करें. ⁠सब हरियाणा के खिलाड़ी जी जान से मेहनत करें. ⁠हरियाणा का नाम रौशन करें.

Advertisement



यह भी पढ़ें - टेनिस प्लेयर मर्डर केसः बच्चों को कुछ इस तरह से निखारती थी राधिका, सामने आया वीडियो

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Verification: सीमांचल में Aadhar Card का सच सामने आया | Khabron Ki Khabar