केंद्रीय मंत्री रह चुके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव का आज 75वां जन्मदिन है. इस अवसर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
परिजन, पार्टी नेता, कार्यकर्ता व अन्य दलों के नेता भी जन्मदिन के अवसर पर लालू यादव को शुभकामनाएं दे रहे हैं. खासकर लालू यादव की पत्नी और उनके बच्चे जन्मदिन को खास बनाने में लगे हुए हैं.
इसी क्रम में पत्नी राबड़ी देवी ने पौधारोपण करके पति लालू यादव का जन्मदिन यादगार बनाने की कोशिश की है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. साथ ही तस्वीरें भी साझा की है.
इधर, बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी पिता के लिए इमोश्नल पोस्ट लिखा है. साथ ही फोटो भी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, " इंसान आएंगे-जाएंगे, पर जो सामाजिक न्याय की अतुलनीय अमिट सशक्त विरासत बनकर हर कमज़ोर की ज़ुबान पर सदा के लिए सज जाएंगे, वही लालू जी कहलाएंगे! जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा."
वहीं, अक्सर अपने ट्वीट के कारण खबरों में बनी रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर पिता लालू यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने लिखा है, "बिहार के माटी के लाल को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं."
मीसा और रोहिणी के अलावा बेटी रागिनी, चंदा यादव, हेमा यादव, राज लक्ष्मी यादव ने भी ट्विटर पर तस्वीर साझा करके पिता को जन्मदिन की अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है.वहीं, लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव भी पीछे नहीं रहे हैं.
बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने पिता के जन्मदिन के अवसर पर 'लालूपाठशाला' की शुरूआत की है. इस बात की उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, "लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर जनशक्ति के पांच संकल्पों में से एक संकल्प "शिक्षा" को बढ़ावा देते हुए लालूपाठशाला का शुभारम्भ करने जा रहा हूं, ताकि ये भ्रष्ट सरकार शिक्षा में बाधा न बने." वहीं, तेजस्वी यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
यह भी पढ़ें -