PWD भर्ती घोटाला : सत्येंद्र जैन को सीबीआई केस में मिली क्लीन चिट

पीडब्यूडी भर्ती मामले में सत्येंद्र जैन को सीबीआई केस में क्लीन चिट मिली है. दरअसल, सीबीआई ने 2019 में पीडब्ल्यू भर्ती मामले में क्लोजर रिपोर्ट लगाई. कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. दिल्ली सरकार को पैसे का कोई नुकसान नहीं हुआ. भर्ती प्रक्रिया में किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ. कोर्ट ने सीबीआई की रिपोर्ट स्वीकार की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • CBI ने 2019 में PWD भर्ती मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई सबूत न मिलने पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की.
  • कोर्ट ने सीबीआई की रिपोर्ट स्वीकार करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार को कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ है.
  • जांच में पीओसी अधिनियम और अन्य अपराधों के तहत किसी भी आरोप के समर्थन में ठोस सबूत नहीं मिले हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पीडब्यूडी भर्ती मामले में सत्येंद्र जैन को सीबीआई केस में क्लीन चिट मिली है. दरअसल, सीबीआई ने 2019 में पीडब्ल्यू भर्ती मामले में क्लोजर रिपोर्ट लगाई. कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. दिल्ली सरकार को पैसे का कोई नुकसान नहीं हुआ. भर्ती प्रक्रिया में किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ. कोर्ट ने सीबीआई की रिपोर्ट स्वीकार की है.

कोर्ट ने कहा कि उपरोक्त तथ्यों और परिस्थितियों में सबूतों के अभाव में केस बंद करने लिए अंतिम रिपोर्ट स्वीकार की जाती है. कोर्ट ने कहा कि कई सालों की जाँच के बावजूद किसी के भी विरुद्ध पीओसी अधिनियम 1988 या किसी अन्य अपराध के तहत आरोपों का समर्थन करने वाला कोई भी सबूत नहीं मिला है. कोर्ट ने कहा आपराधिक षडयंत्र का संकेत देने के लिए भी कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं है. कोर्ट ने कहा कि प्रस्तुत आरोप और तथ्यात्मक पृष्ठभूमि आगे की जांच या कार्यवाही शुरू करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. कोर्ट ने कहा किसी पर आरोप लगाने के लिए केवल संदेह ही पर्याप्त नहीं है, आगे बढ़ने के लिए कम से कम प्रबल संदेह आवश्यक है. मामला नियमों के विरुद्ध PWD में प्रोफेशनल्स की भर्ती में कथित अनियमितता का था.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात

इस फैसले पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट करके बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के षड्यंत्र का पर्दाफाश. सीबीआई के झूठे मुकदम एक्सपोस्ड. केजरीवाल की सरकार के काम रोकने के लिए इनके मंत्रियों और विधायकों पर झूठे मुकदमे करो , इन्हें भ्रष्टाचार के नाम पर बदनाम करो. अब सच सामने आ रहा है .

Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ों से मैदानों तक बारिश-बाढ़ से तबाही, कहीं भूस्खलन तो कहीं जलभराव | X Ray Report
Topics mentioned in this article