पंजाब (Punjab) की मोगा विधान सभा सीट से सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. मालवीका सूद ने आपने भाई सोनू सूद के साथ सोमवार को प्रेस कॉन्फेंस में क्षेत्रवासियों के नाम एफिडेविट जारी किया. जिसमें मोगा में विकास, प्रगति और कल्याण के लिए 20 प्रस्ताव शामिल किए गए हैं. इन 20 प्रस्तावों को एफिडेविट के रूप में पार्टी के लोग जनता के सामने पेश कर रहे हैं. इससे पहले, उम्मीदवारी लेने से पहले सोनू सूद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अगर मेरी बहन चुनाव लड़ेगी तो वह वोटरों को एक एफिडेविट देगी और आज मालविका सूद ने मीडिया के सामने ये एफिडेविट पेश किया. एफिडेविट मे लिखा है कि पार्टी चुनाव प्रचार के दौरान लोगो से वायदे किये है वह पूरे किये जायेंगे.
एफिडेविट में कहा गया है कि चुनाव जीतने पर सिविल अस्पताल का स्तर सुधारने, मोगा में रोजगार के लिए उद्योग लगाने, हर सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए शिक्षकों की संख्या बढ़ाने और गृहणियों के कर्ज माफ करने जैसे कई वादे किए गए हैं. मालविका सूद ने कहा, 'उनके भाई सोनू सूद ने पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि हर उम्मीदवार को एक हलफनामा देना जरूरी है, इसलिए मैंने एक हलफनामा दिया.
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद सोनू सूद ने कहा कि मेरी बहन चुनाव लड़ रही है और जो वह जनता के साथ वायदे कर रही है वह उनको पूरा करेगी ओर वह आज इस बात के लिए एफिडेविट दी रही है. मलवीक सूद पंजाब की पहली महिला उम्मीदवार है जो जनता के साथ किये गए वायदों को पूरा करने के लिए एफिडेविट दे रही है.
सोनू सूद की बहन मालविका ने पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले ज्वॉइन की कांग्रेस
पेशे से कम्प्यूटर इंजिनीयर मालविका की छवि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है. उनके परिवार का सामाजिक कार्यों का इतिहास रहा है. कोरोना काल और उसके बाद से ही मालविका के भाई और बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने लोगों की मदद करते रहते है. इन दिनों दोनो भाई बहन की ओर से चुनाव प्रचार जोरो से किया जा रहा है.
पंजाब चुनाव : मोगा सीट पर मालविका को जिताना सोनू सूद के लिए प्रतिष्ठा का सवाल