पंजाब चुनाव: सुपर स्टार सोनू सूद की बहन ने जारी किया एफिडेविट.. कहा- "जो वायदे किये है वह पूरे होंगे"

मालवीका सूद ने आपने भाई सोनू सूद के साथ सोमवार को प्रेस कॉन्फेंस में  क्षेत्रवासियों के नाम एफिडेविट जारी किया. जिसमें मोगा में विकास, प्रगति और कल्याण के लिए 20 प्रस्ताव शामिल किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पेशे से कम्प्यूटर इंजिनीयर मालविका की छवि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है. 
मोगा:

पंजाब (Punjab) की मोगा विधान सभा सीट से सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद  (Malvika Sood) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. मालवीका सूद ने आपने भाई सोनू सूद के साथ सोमवार को प्रेस कॉन्फेंस में  क्षेत्रवासियों के नाम एफिडेविट जारी किया. जिसमें मोगा में विकास, प्रगति और कल्याण के लिए 20 प्रस्ताव शामिल किए गए हैं. इन 20 प्रस्तावों को एफिडेविट के रूप में पार्टी के लोग जनता के सामने पेश कर रहे हैं. इससे पहले, उम्मीदवारी लेने से पहले सोनू सूद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अगर मेरी बहन चुनाव लड़ेगी तो वह वोटरों को एक एफिडेविट देगी और आज मालविका सूद ने मीडिया के सामने ये एफिडेविट पेश किया. एफिडेविट मे  लिखा है कि पार्टी चुनाव प्रचार के दौरान लोगो से वायदे किये है वह पूरे किये जायेंगे. 

एक्टर सोनू सूद ने बताया कब लेंगे राजनीति में एंट्री, पंजाब में कांग्रेस के CM उम्मीदवार पर कही ये बात

एफिडेविट में कहा गया है कि चुनाव जीतने पर सिविल अस्पताल का स्तर सुधारने, मोगा में रोजगार के लिए उद्योग लगाने, हर सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए शिक्षकों की संख्या बढ़ाने और गृहणियों के कर्ज माफ करने जैसे कई वादे किए गए हैं. मालविका सूद ने कहा, 'उनके भाई सोनू सूद  ने पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि हर उम्मीदवार को एक हलफनामा देना जरूरी है, इसलिए मैंने एक हलफनामा दिया. 

Advertisement

प्रेस कांफ्रेंस में  मौजूद सोनू सूद ने कहा कि मेरी बहन चुनाव लड़ रही है और जो वह जनता के साथ वायदे कर रही है  वह उनको पूरा करेगी ओर वह आज इस बात के लिए एफिडेविट दी रही है.  मलवीक सूद पंजाब की पहली महिला उम्मीदवार है जो जनता के साथ किये गए वायदों को पूरा करने के लिए एफिडेविट दे रही है. 

Advertisement

सोनू सूद की बहन मालविका ने पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले ज्‍वॉइन की कांग्रेस

पेशे से कम्प्यूटर इंजिनीयर मालविका की छवि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है. उनके परिवार का सामाजिक कार्यों का इतिहास रहा है. कोरोना काल और उसके बाद से ही मालविका के भाई और बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने लोगों की मदद करते रहते है. इन दिनों दोनो भाई बहन की ओर से चुनाव प्रचार जोरो से किया जा रहा है.

Advertisement

पंजाब चुनाव : मोगा सीट पर मालविका को जिताना सोनू सूद के लिए प्रतिष्ठा का सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?
Topics mentioned in this article