"प्रेशर बढ़ता जा रहा है": AAP मंत्री के खिलाफ आरोपों को दोहराते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखा पत्र

अरविंद केजरीवाल ने आरोपों को "पूरी तरह से काल्पनिक" बताते हुए कहा था कि गुजरात चुनाव और मोरबी पुल हादसे से ध्यान हटाने का ये एक प्रयास है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चंद्रशेखर ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने आप को 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
नई दिल्ली:

जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक और पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध किया है और उन आरोपों को दोहराया है जिन्हें पार्टी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था. सुकेश चंद्रशेखर ने नए पत्र में "तत्काल" सीबीआई जांच का आह्वान करते हुए लिखा, "दबाव बहुत अधिक हो रहा है और आप के बारे में सच्चाई सामने आने से पहले कोई भी अनुचित घटना हो सकती है."

सुकेश चंद्रशेखर का आरोप है कि उसे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल द्वारा धमकाया जा रहा है. आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद जेल के प्रमुख पुलिस अधिकारी को पद से हटा दिया गया. चंद्रशेखर का दावा है कि "मीडिया में मेरी आखिरी अर्जी जारी होने के बाद दो दिनों से मुझे जेल प्रशासन से सत्येंद्र जैन और डीजी जेल संदीप गोयल की ओर से गंभीर धमकियां मिल रही हैं."

बता दें पिछले हफ्ते, अरविंद केजरीवाल ने चंद्रशेखर के आप को करोड़ों का भुगतान करने के आश्चर्यजनक दावों को खारिज कर दिया था. सुकेश चंद्रशेखर ने दावा दिया था कि सत्येंद्र जैन को उन्होंने 10 करोड़ "सुरक्षा धन" के रूप में दिए थे.

अरविंद केजरीवाल ने आरोपों को "पूरी तरह से काल्पनिक" बताते हुए कहा था कि गुजरात चुनाव और मोरबी पुल हादसे से ध्यान हटाने का ये एक प्रयास है.

चंद्रशेखर ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने आप को 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. उन्हें दक्षिण में एक महत्वपूर्ण पार्टी पद और राज्यसभा के नामांकन का वादा किया गया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि सत्येंद्र जैन उनसे मिलने कई बार तिहाड़ जेल गए थे और हर महीने दो करोड़ रुपये की मांग की थी.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article