मणिपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश समेत 16 जजों के तबादले को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

पटना हाईकोर्ट से जस्टिस सुधीर सिंह को पंजाब हरियाणा और जस्टिस मधुरेश प्रसाद को कलकत्ता हाईकोर्ट भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

मणिपुर हाईकोर्ट (Manipur High Court) के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश समेत कई हाई कोर्ट जजों का तबादला के लिए किए गए सिफारिश मे से 16 जजों के तबादले को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है.  इन 16 जजों में इलाहाबाद हाईकोर्ट से जस्टिस एसपी केसरवानी को कलकत्ता हाईकोर्ट और जस्टिस राजेंद्र कुमार (IV) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भेजा गया है.   कर्नाटक हाईकोर्ट से जस्टिस नरेंद्र जी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट भेजा गया है.

पटना हाईकोर्ट से जस्टिस सुधीर सिंह को पंजाब हरियाणा और जस्टिस मधुरेश प्रसाद को कलकत्ता हाईकोर्ट भेजा गया है.मणिपुर हाईकोर्ट से जस्टिस एमवी मुरलीधरन को कलकत्ता हाईकोर्ट, गोहाटी हाईकोर्ट से जस्टिस ननी तागिया को पटना हाईकोर्ट भेजा गया है.

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से जस्टिस सी मानवेंद्र नाथ रॉय को गुजरात हाईकोर्ट और अतिरिक्त जज जस्टिस दुप्पला वेंकट रामन को मधयप्रदेश हाईकोर्ट और कलकत्ता हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज जस्टिस लपिता बनर्जी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भेजा गया है.तेलंगाना हाईकोर्ट से जस्टिस मुन्नुरी लक्ष्मण को राजस्थान और जस्टिस जी अनुपमा चक्रवर्ती को पटना हाईकोर्ट भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Telangana के गाचीबोवली परियोजना पर 'सुप्रीम' ब्रेक, जानें पूरा मामला | Supreme Court | Breaking News
Topics mentioned in this article