Pornography Film Case : पोर्नोग्राफी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को आखिरकार जमानत मिल गई है. अरेस्ट के करीब दो माह बाद मुंबई के एक कोर्ट ने राज को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए है. उन्हें 50 हजार रुपये जमा करने का आदेश दिया गया है. पिछले गुरुवार को मुंबई पुलिस ने इस मामले में 1400 पेज की चार्जशीट कोट में दाखिल की थी. राज ने शनिवार को बेल का आग्रह करते हुए कहा था कि मामले में उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है और चार्जशीट में इस बात के कोई सुबूत नहीं है कि वे लगातार पोर्न कंटेंट तैयार करने में शामिल थे.
राज को इसी वर्ष 19 जुलाई को उनके कुछ कर्मचारियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उन पर पोर्न फिल्म बनवाने और मोबाइल एप पर इसकी स्ट्रीमिंग का आरोप है. यह मामला कुछ मोबाइल Apps पर पोर्नोग्राफिक क्लिप्स के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ा हुआ है.मुंबई पुलिस का मानना है कि राज पोर्न फिल्म निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल थे. उनके खिलाफ मजबूत इलेक्ट्रानिक सबूत होने का दावा भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया था. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का कहना है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पोर्न फिल्म (Pornography Case) के निर्माण और उनके ऑनलाइन रिलीज से पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच कम से कम सवा करोड़ रुपये कमाए थे.
1400 पेज की चार्जशीट के मुताबिक, राज की पत्नी शिल्पा ने पुलिस को बताया है कि राज की गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी क्योंकि वे अपने कामों में व्यस्त थीं. चार्जशीट के अनुसार, शिल्पा ने कहा, 'मैं अपने काम में व्यस्त थी और मुझे पता नहीं था कि राज कुंद्रा क्या कर रहे हैं.' यही नहीं, शिल्पा ने पुलिस को यह भी बताया है कि उन्हें विवादित Apps 'हॉटशॉट्स' या 'बॉलीफेम' के बारे में जानकारी नहीं थी, इन दोनों Apps को पोर्न रैकेट से जोड़ा गया है.
- - ये भी पढ़ें - -
* चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के CM पद की शपथ, समारोह में पहुंचे राहुल गांधी
* "आंध्र प्रदेश स्थानीय निकाय चुनावों में YSR कांग्रेस का क्लीन स्वीप, ZPTC में ज़ीरो पर BJP
* "हमने गांधी को नहीं बख्शा, आप कौन हैं?": कर्नाटक में धमकी देने वाला हिंदू महासभा नेता गिरफ्तार