बेंगलुरु में 41 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रकाश को सांप ने उनके क्रॉक्स चप्पल में पैर डालने के समय डस लिया. प्रकाश पहले हुए एक दुर्घटना के कारण पैरों में संवेदना खो चुके थे और सांप काटने का उन्हें एहसास नहीं हुआ. सांप चप्पल के अंदर दम घुटने से मरा हुआ पाया गया और बाद में मंजू प्रकाश की भी मौत हो गई.