प्रदूषण के चलते दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल अगले दो दिन के लिए किए गए बंद

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब CM केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को 2 दिनों के लिए बंद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रदूषण से आसमान धुंधला हो गया और सूरज छिप गया

नई दिल्ली: दिल्ली की हवा की क्वालिटी (Delhi Air Quality Index) लगातार खराब होती जा रही है. राजधानी की हवा का स्तर (Delhi AQI) 3 साल बाद अक्टूबर में सबसे खराब (Delhi Air Pollution) दर्ज किया गया. अब दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CM केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. CM ने दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को 2 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है. 

दिल्ली सरकार की ओर से शहर में प्रदूषण के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं. पराली जलाने की घटनाओं और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण दिल्ली में बृहस्पतिवार को धुंध छाई रही, जिससे आसमान धुंधला हो गया और सूरज छिप गया. चिकित्सकों ने सांस संबंधी समस्याओं के बढ़ने की चेतावनी जारी की. वैज्ञानिकों ने अगले दो सप्ताह के दौरान दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की चेतावनी जारी की है. यह चिंताजनक इसीलिए है क्योंकि कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले ही 400 से अधिक है.

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. CM केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बच्चों और बुजुर्गों में अस्थमा और फेफड़ों से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसलिए छोटे बच्चे और अस्थमा जैसी सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों से प्रदूषण बचने की सलाह दी जा रही है.

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए GRAP-III चरण के कार्यान्वयन के मद्देनजर, DMRC कल यानी 3 नवंबर 2023 (शुक्रवार) से अपने नेटवर्क में 20 अतिरिक्त अतिरिक्त ट्रेन जोड़ेगा. GRAP-II चरण लागू होने के बाद 25 अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो पहले से ही सप्ताह के दिनों (सोम-शुक्र) पर 40 अतिरिक्त ट्रेन चला रही है. डीएमआरसी दिल्ली-एनसीआर में अधिक से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जीआरएपी के तहत किए गए अपने उपायों के तहत 60 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगी. 
 

ये भी पढ़ें:- 
IIT-BHU की छात्रा को देर रात 3 लड़कों ने किया निर्वस्त्र, बनाया VIDEO; कैंपस में आक्रोश

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता