पुलिस ने एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की खुदकुशी के मामले में उनकी मां का फिर से बयान दर्ज किया

वालिव पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नही पहुंच पाई, जबकि वह अब तक 23 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है और आरोपी शीजान के फोन से तकरीबन 250 पन्नों का चैट और डेटा भी बरामद कर चुकी है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

तुनिशा शर्मा और शीजान खान (फाइल फोटो).

मुंबई:

तुनिशा खुदकुशी मामले में उनकी मां का फिर से बयान दर्ज किया गया है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने तुनिशा के परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया. टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की खुदकुशी के मामले की जांच कर रही वालिव पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नही पहुंच पाई है. जबकि वह अब तक 23 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज करने के साथ-साथ आरोपी शीज़ान के फोन से तकरीबन 250 पन्नों का चैट और डेटा भी बरामद कर चुकी है.

तुनिशा खुदकुशी से पहले किन मानसिक हालात से गुजर रही थी? उसकी बात और व्यवहार में किस तरह का अंतर आया था? इन सब सवालों  के जवाब तलाशने में जुटी वालिव पुलिस ने एक बार फिर से तुनिशा की मां विनीता शर्मा का बयान लिया. उनके साथ में तुनिशा की मौसी और मामा भी थे.

मीडिया की नजरों से बचाने के लिए पुलिस ने थाने से दूर राजावली पुलिस चौकी में तुनिशा के परिवार को बुलाया था, लेकिन वह इसे ज्यादा देर तक गोपनीय नही रख पाई. थोड़ी ही देर में मीडिया वहां पहुंच ही गया. तकरीबन तीन घंटे के बाद सभी बाहर निकले. तुनिशा की मां ने तो मीडिया से बात नहीं की लेकिन उनके मामा ने कहा कि पुलिस की जांच पर हमें भरोसा है.

Advertisement

इसके पहले दोपहर में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने तुनिशा के घर जाकर उनकी मां से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक मदद का भरोसा दिलाने के साथ आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का वादा भी किया. 

Advertisement

वालिव पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर को खुदकुशी से पहले तुनिशा और शीजान में बातचीत हुई थी. इसके अलावा पुलिस वह चैट देखने की कोशिश कर रही है जो शीज़ान और उसकी दोस्त के बीच हुई, लेकिन जिसे शीज़ान ने डिलीट कर दिया. पुलिस को लगता है कि शायद उससे कोई सुराग मिले.

Advertisement
Topics mentioned in this article