भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस में भारत-पाकिस्तान तनाव के साथ अन्य मुद्दों पर भारत की मंशा फिर से स्पष्ट की. रणधीर जायसवाल ने सिंधु संधि पर साफ कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही कहा है कि खून और पानी साथ नहीं बहेंगे. सिंधु जल समझौता स्थगित ही रहेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे देश का दखल नहीं होगा. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है. आतंक के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रवक्ता ने हाल ही में चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय वार्ता पर भी अपनी राय रखी.
चीन-पाकिस्तान-अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की बैठक पर क्या बोले
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीते दिनों चीन में चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इस वार्ता के बारे में गुरुवार को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने कुछ रिपोर्ट देखी हैं. इसके अलावा मुझे कुछ और नहीं कहना है."
अफगान के विदेश मंत्री से हमारे विदेश मंत्री की हुई बातः रणधीर जायसवाल
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री के साथ बातचीत पर उन्होंने कहा, "हमने एक विज्ञप्ति जारी की थी. विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए कार्यवाहक विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया; उन्होंने कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमति जताई. विदेश मंत्री ने झूठी और निराधार रिपोर्टों के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के हाल के प्रयासों को दृढ़ता से खारिज करने का भी स्वागत किया."
उन्होंने विदेश दौरे पर जाने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के बारे में भी जानकारी दी. सर्वदलीय सांसदों का यह प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों की यात्रा कर आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली भारत की नीति की जानकारी देंगे. यह प्रतिनिधिमंडल विदेशों में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की भी पोल खोलेंगे.