PM मोदी ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी और किंग चार्ल्स के बीच जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता के संरक्षण और ऊर्जा परिवर्तन के वित्तपोषण के लिए अभिनव समाधानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही भारत की G20 अध्यक्षता, मिशन LIFE की प्रासंगिकता पर बातचीत हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
किंग चार्ल्स के राजगद्दी संभालने के बाद ये पीएम मोदी की उनसे पहली बातचीत थी.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. यूनाइटेड किंग का पद ग्रहण करने के बाद किंग चार्ल्स-III के साथ यह प्रधानमंत्री की पहली बातचीत हुई है. पीएम मोदी और किंग चार्ल्स के बीच जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता के संरक्षण और ऊर्जा परिवर्तन के वित्तपोषण के लिए अभिनव समाधानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही भारत की G20 अध्यक्षता, मिशन LIFE की प्रासंगिकता पर बातचीत हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है.

पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी और किंग चार्ल्स ने बातचीत के दौरान राष्ट्रमंडल देशों के कामकाज को और मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. उन्होंने दोनों देशों के बीच बेहतर रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय संबंधों को समृद्ध करने में ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की. इस दौरान पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स को एक बहुत ही सफल शासन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स को जी20 अध्यक्षता के लिए भारत की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मिशन LIFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) की प्रासंगिकता के बारे में भी बताया, जिसके जरिए भारत पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देना चाहता है. बीते साल नवंबर के महीने में पीएम मोदी और ब्रिटेन के भारतवंशी पीएम ऋषि सुनक की मुलाकात हुई थी.

Advertisement

बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II के निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स नए किंग बने थे. अब उन्हें किंग चार्ल्स-III के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

किंग चार्ल्स ने गुरुद्वारा का किया दौरा, सिख समुदाय की कोविड के दौरान सेवाओं के लिए की सराहना

अब UK के बैंकनोटों पर किंग चार्ल्स की होगी तस्वीर, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने किया 'अनावरण'

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष
Topics mentioned in this article