"2024 नहीं 2047 पर फोकस करिए": PM मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में बताया भारत कैसे बनेगा सुपर पावर?

पीएम मोदी ने करीब 35 मिनट तक मंत्रिपरिषद की बैठक को संबोधित किया. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से चुनावी वर्ष में जम कर मेहनत करने की सलाह दी. पीएम ने कहा कि अगले नौ महीने जनता के बीच जाएं और सरकार के नौ साल के काम के बारे में लोगों को बताएं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पीएम मोदी ने मंत्रियों को चुनावी वर्ष में जमकर मेहनत करने की सलाह दी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित कंवेन्शन सेंटर में केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Council of Ministers Meeting) की बैठक हुई. करीब 4 घंटे तक चली इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने की. प्रधानमंत्री के अलावा इसमें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और कैबिनेट के अन्य मंत्री मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिपरिषद की बैठक में वित्त सचिव का भी एक प्रजेंटेशन हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि 2047 तक भारत किस तरह एक प्रमुख आर्थिक शक्ति बन कर उभरेगा.

मंत्रिपरिषद की बैठक में अगले 25 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भारत की जरूरतों को ध्यान में रखकर आगे किस तरह से नीतिगत पहल की जाए, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. सभी मंत्रियों से उनके काम का ब्योरा मांगा गया. बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की गई. पीएम मोदी ने कहा, ‘हम इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को इकोनॉमी के लिए प्रेरक शक्ति मानते हैं. भारत इस रास्ते पर चलकर वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेगा.

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि 2024 की तरफ नहीं देखे, 2047 की तरफ देखते हुए काम कीजिए. अगले 25 साल में यानी 2047 तक बहुत कुछ बदल जाएगा. शिक्षित लोगों की एक नई फ़ौज तैयार हो जायेंगी. भारत हर क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी लैस होगा.

Advertisement

जनता के बीच जाएं और 9 साल के काम बताएं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने करीब 35 मिनट तक मंत्रिपरिषद की बैठक को संबोधित किया. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से चुनावी वर्ष में जम कर मेहनत करने की सलाह दी. पीएम ने कहा कि अगले नौ महीने जनता के बीच जाएं और सरकार के नौ साल के काम के बारे में लोगों को बताएं. प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहां कि सरकार की नीतियों और फैसलों को सही तरीके से कार्यान्वित करना बेहद जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि संसद का मॉनसून सत्र पुराने संसद भवन में ही होगा.

Advertisement

कई मंत्रालयों ने दिया प्रेजेंटेशन
आज की बैठक में कई विभागों के सचिवों ने अपने विभाग के कामकाज के बारे में प्रजेंटेशन दिया. विदेश सचिव ने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर प्रजेंटेशन दिया. रक्षा सचिव ने रक्षा मंत्रालय से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर मंत्रियों के सामने तथ्य रखे. रेलवे सचिव ने रेलवे मंत्रालय पर तथ्य पेश किए. सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव ने भी प्रजेंटेशन दिया. इन सभी मंत्रालयों ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के रोड मैप पर प्रजेंटेशन दिया.

Advertisement

दो साल से मोदी कैबिनेट में नहीं हुआ बड़ा बदलाव
बता दें कि पिछले करीब दो साल से मोदी कैबिनेट में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, मई 2023 में केंद्र सरकार ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू को पद से हटा दिया था और अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. इससे पहले जुलाई 2021 में मोदी सरकार ने 12 मंत्रियों को हटा दिया था और 17 नए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.​​​​​

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

UCC पर बैठक में BJP का आदिवासियों को बाहर रखने का सुझाव, कांग्रेस ने टाइमिंग पर सवाल उठाए

चुनावी वर्ष में सीएम गहलोत का 'मास्टर स्ट्रोक' अपने गृह जिले के 66,298 लाभार्थियों खाते में हस्तांतरित किए 8.19 करोड़ ,पीएम मोदी से की यह अपील

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में तीन फैक्टर जो बदल देंगे पूरा चुनाव l NDTV Election Cafe | NDTV India