लक्षद्वीप के दो तट दुनिया के Blue Beaches में शामिल, PM मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने यह टिप्पणी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट पर की. भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजनिक की कि दो और भारतीय समुद्र तटों को दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची में जगह मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप के लोगों को दी बधाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को दो और भारतीय समुद्र तटों को दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह बेहद शानदार उपलब्धि है. इस उपलब्धि के लिए विशेष रूप से लक्षद्वीप के लोगों को बधाई. भारत की तटरेखा उल्लेखनीय है और तटीय स्वच्छता को आगे बढ़ाने के लिए हमारे लोगों में बहुत जुनून भी है.''

पीएम मोदी ने यह टिप्पणी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट पर की. भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजनिक की कि दो और भारतीय समुद्र तटों को दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची में जगह मिली है.

उन्होंने कहा, ‘‘गर्व का क्षण! दो और भारतीय समुद्र तटों ने ‘ब्लू बीच' की सूची में जगह बनायी है. मिनिकॉय, थुंडी बीच और कदमत बीच - दोनों लक्षद्वीप में - ने ‘ब्लू बीच' की प्रतिष्ठित सूची में जगह बनायी है, जो दुनिया में सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची है.''

इससे भारत में ‘ब्लू बीच' की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. यादव ने ट्वीट किया, ‘‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सतत वातावरण के निर्माण की दिशा में भारत की अथक यात्रा का हिस्सा है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

'100 वर्षों की समस्या 100 दिन में खत्म नहीं हो सकती' : 'रोजगार मेला' की लॉन्चिंग में बोले PM मोदी

75 हजार युवाओं को मिलेगी बंपर नौकरी, प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर भारत में नई बहस जारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff
Topics mentioned in this article