140 करोड़ भारतीय....क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले पीएम मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई

पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा," ऑल द बेस्ट इंडिया, 140 करोड़ भारतीय आपको चीयरअप करेंगे.  उन्होंने भारतीय टीम के चमकते रहने, शानदार खेलने और खेल भावना बनाए रखें."

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मैच से पहले पीएम मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई
  • पीएम मोदी ने खास अंदाज में किया भारतीय टीम को चियरअप
  • 40 करोड़ भारतीय आपकी जयजयकार कर रहे-पीएम मोदी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Australia Cricket World Cup 2023) के बीच हो रहा है. मैच शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए उनकी सफलता की कामना की. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा," ऑल द बेस्ट इंडिया, 140 करोड़ भारतीय आपकी जयजयकार कर रहे हैं. चमकते रहें, शानदार खेलें और खेल भावना बनाए रखें." बता दें कि भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड पर 70 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी.

ये भी पढ़ें-World Cup Final: भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित और गिल क्रीज पर Live Scorecard

ये खिलाड़ी रहे सेमीफाइनल के हीरो 

रोहित शर्मा और शुबमन गिल की विस्फोटक शुरुआत के बाद, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने एक-एक शतक बनाकर भारत को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया था. केएल राहुल ने भारत को 397/4 के स्कोर तक पहुंचाने के लिए फिनिशिंग टच देने पहुंचे थे. जब न्यूजीलैंड लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश कर रहा था, तब मोहम्मद शमी ने सही समय पर अटैक करके भारत को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

Advertisement

फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर

दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने मामूली लक्ष्य तय कर ऑस्ट्रेलिया के पसीने छुड़ा दिए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मेजबान टीम को तीन विकेट से जीत दिलाने के लिए अपना हौसला बरकरार रखा था. आज वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है.भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. लोगों से खचाखच भरा पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम इंडियन टीम को चियरअप कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 243 Seats पर लड़ने की बात करके Chirag Paswan ने NDA को ही टेंशन दे दी है?
Topics mentioned in this article