राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर PM मोदी 5800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री हाल के दिनों में भारत में की गई वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करने वाले एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे. वह इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीएम मोदी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर एक एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2023 (National Technology Day) के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित 5800 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के 25वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत को भी चिह्नित करेगा, जो 11 से 14 मई तक आयोजित किया जा रहा है. पीएमओ ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री देश में वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति से संबंधित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं की लागत 5800 करोड़ रुपये से अधिक है.''

पीएमओ के मुताबिक देश में वैज्ञानिक संस्थानों को मजबूत करना प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इस कार्यक्रम के दौरान जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी- इंडिया (लिगो-इंडिया), होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, ओडिशा स्थित जटनी और मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल का प्लेटिनम जुबली ब्लॉक शामिल हैं.

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री हाल के दिनों में भारत में की गई वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करने वाले एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे. वह इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाने की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में भारतीय वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों को सम्मानित करने के लिए की थी. वर्ष 1998 में '11 मई' के दिन ही भारत ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था. यह परमाणु परीक्षण पोखरण, राजस्थान में किया गया था. प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें:-

PM मोदी 22 जून को करेंगे US का दौरा, राष्ट्रपति बाइडन करेंगे मेजबानी : व्हाइट हाउस

राजस्‍थान में PM मोदी ने हक्‍की पिक्‍की आदिवासियों की सूडान से वापसी को लेकर कर्नाटक कांग्रेस पर बोला हमला

गहलोत के भाषण के दौरान भीड़ ने लगाया मोदी-मोदी का नारा, पीएम ने लोगों को करवाया शांत

Advertisement

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश