'डर छोड़िए..नतीजे देखिए', PM मोदी ने किसानों को बताया प्राकृतिक खेती शुरू करने का सबसे सुरक्षित तरीका; वीडियो हुआ वायरल

क्या आप भी केमिकल वाली खेती छोड़कर प्राकृतिक खेती अपनाना चाहते हैं, लेकिन फसल कम होने के डर से रुके हुए हैं? किसान दिवस पर पीएम मोदी ने देश के करोड़ों किसानों की इसी सबसे बड़ी चिंता का समाधान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केमिकल मुक्त खेती का PM मोदी वाला 'स्मार्ट मॉडल': पूरे खेत में नहीं, बस इतने हिस्से से करें शुरुआत और फिर देखें कमाल!
X@narendramodi

Delhi News: 'किसान दिवस' के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के अन्नदाताओं को आत्मनिर्भर बनने का एक नया रास्ता दिखाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक भावुक वीडियो में पीएम मोदी ने न सिर्फ किसानों की चिंताओं को समझा, बल्कि प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को लेकर एक ऐसी प्रैक्टिकल सलाह दी है, जो हर किसान के मन से 'पैदावार घटने' का डर निकाल देगी.

'पूरे खेत में नहीं, छोटे हिस्से से करें शुरुआत'

अक्सर किसानों को डर रहता है कि केमिकल छोड़कर प्राकृतिक खेती करने से उनकी पैदावार कम हो जाएगी. किसानों की इसी दुविधा को दूर करते हुए पीएम मोदी ने वीडियो में सलाह दी. उन्होंने बताया, 'आप एकदम से पूरे खेत में बदलाव न करें. पहले अपने खेत के एक छोटे से हिस्से में प्राकृतिक खेती शुरू करें. वहां के नतीजे देखें, मिट्टी में सुधार महसूस करें और जब आत्मविश्वास बढ़ जाए, तब इसे धीरे-धीरे पूरे खेत में लागू करें.'

किसान कृष्ण कुमार और पीएम की बातचीत

'मोदी स्टोरी' द्वारा शेयर किए गए 2.41 मिनट के इस वीडियो में दालों की खेती करने वाले किसान कृष्ण कुमार अपनी कहानी सुना रहे हैं. 

पीएम मोदी ने उनसे पूछा- आपने दालों की खेती कैसे शुरू की?

जवाब में कृष्ण कुमार ने बताया कि कैसे केंद्र सरकार की योजनाओं और प्राकृतिक खेती ने उनके जीवन और मिट्टी, दोनों को बदल दिया है. 

पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनना ही होगा ताकि विदेशों से आयात कम किया जा सके.

'अन्नदाता' से 'राष्ट्र-निर्माता' तक का सफर

इस विशेष वीडियो में पीएम ने किसानों को केवल 'अन्नदाता' के रूप में ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की नींव रखने वाले 'राष्ट्र-निर्माता' के तौर पर सम्मानित किया है. पीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य किसानों को केवल संसाधन देना नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षा और आत्मविश्वास से लैस करना है. इस विजन को हकीकत में बदलने के लिए वीडियो में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं की ताकत को दर्शाया गया है. 

Advertisement

जहां धन-धान्य योजना के जरिए भारत को दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की एक नई और क्रांतिकारी पहल शुरू की गई है, वहीं किसान सम्मान निधि योजना सीधे किसानों के खातों में आर्थिक मदद पहुंचाकर उनकी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा कर रही है. इसके साथ ही, फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम कर रही है, जो कुदरती आपदा या मौसम की मार से होने वाले नुकसान की भरपाई कर उन्हें बड़ी आर्थिक तबाही से बचाती है. ये योजनाएं सामूहिक रूप से किसानों के जीवन में सम्मान और आत्मनिर्भरता का नया संचार कर रही हैं.

क्यों मनाया जाता है किसान दिवस?

आज का दिन पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है. पीएम मोदी का यह वीडियो संदेश उनके उसी सपने को आगे बढ़ाता है, जहाँ सशक्त किसान ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्रिसमस से पहले केरल में बर्ड फ्लू का तांडव, इन दो जिलों में मांस-अंडे की बिक्री पर लगा बैन!

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Patna में BJP के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Nabin का भव्य रोड शो, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत