US संसद को दूसरी बार संबोधित करेंगे PM मोदी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

PM Narendra Modi US Visit: 2016 में मोदी कांग्रेस को संयुक्त रूप से या अलग से संबोधित करने वाले छठे भारतीय प्रधानमंत्री बने थे. जवाहरलाल नेहरू पहले ऐसे पीएम थे, जिन्होंने 1949 में सदन और सीनेट को अलग-अलग संबोधित किया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पीएम मोदी इससे पहले 5 बार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात कर चुके हैं.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 22 जून को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के निमंत्रण पर राजकीय रात्रिभोज के साथ अपनी पहली राजकीय यात्रा (PM Narendra Modi US Visit) के लिए अमेरिका आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे. ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे. पीएम मोदी ने 8 जून 2016 को पहली बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था. उनके अलावा इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिकी संसद को तीन बार संबोधित कर चुके हैं.

2016 में मोदी कांग्रेस को संयुक्त रूप से या अलग से संबोधित करने वाले छठे भारतीय प्रधानमंत्री बने थे. जवाहरलाल नेहरू पहले ऐसे पीएम थे, जिन्होंने 1949 में सदन और सीनेट को अलग-अलग संबोधित किया था. इसके बाद राजीव गांधी 1985 में दूसरे, 1994 में नरसिम्हा राव तीसरे, 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी चौथे और 2005 में मनमोहन सिंह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री थे. 

किसने भेजा निमंत्रण?
पीएम मोदी को यह निमंत्रण भारतीय कॉकस के प्रमुख प्रतिनिधि सभा के सदस्य डेमोक्रेट रो खन्ना और रिपब्लिकन और माइकल वाल्ट्ज ने दिया है. इन्होंने पिछले हफ्ते स्पीकर मैक्कार्थी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करने का अनुरोध किया था. 

पीएम मोदी ने ट्विटर पर जाहिर की थी खुशी
पीएम मोदी ने बीते दिनों ट्विटर के जरिए अमेरिकी संसद में ज्वाइंट सेशन को संबोधित करने के लिए दिए गए निमंत्रण पर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा- 'मुझे निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद. मैं इसे स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और एक बार फिर कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं. भारत को अमेरिका के साथ अपनी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर गर्व है.'

व्हाइट हाउस ने जारी किया था बयान
इस बारे में व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा था कि मोदी के इस दौरे से भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत होंगे. दोनों देश रणनीतिक साझेदार हैं. हमें उम्मीद है कि दुनिया के दो महान लोकतंत्र एक नए युग की शुरुआत करेंगे.

व्हाइट हाउस में बाइडन देंगे स्टेट डिनर
मोदी की राजकीय यात्रा की शुरुआत वॉशिंगटन से होगी, जहां वाइट हाउस मे रेड कार्पेट स्वागत होगा. वहीं, राष्ट्रपति बाइडन उनके सम्मान में स्टेट डिनर भी देंगे. स्टेट डिनर अमेरिका का ऑफिशियल डिनर होता है. ये व्हाइट हाउस में आयोजित किया जाता है. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी किसी दूसरे देश के हेड ऑफ गवर्नमेंट के लिए डिनर होस्ट करते हैं.

Advertisement

21 जून को भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
21 जून के पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की बिल्डिंग के सामने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी 21 जून को भारतीय समुदाय को भी संबोधित कर सकते हैं.

अब तक 5 बार मिल चुके हैं PM मोदी-राष्ट्रपति बाइडन
पीएम मोदी इससे पहले 5 बार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात कर चुके हैं. दोनों की पहली मुलाकात सितंबर 2021 में अमेरिका में हुई थी. तब दोनों नेताओं ने व्हाइट हाउस में करीब 90 मिनट तक बातचीत की थी. इसके बाद मोदी और बाइडन अक्टूबर में इटली में G-20 समिट के दौरान मिले थे. 

Advertisement

दोनों नेताओं की अगली मुलाकात मई 2022 में QUAD समिट के दौरान हुई थी. फिर दोनों जून 2022 में G-7 समिट के दौरान जर्मनी में मिले थे. मोदी-बाइडन की आखिरी मुलाकात नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट के दौरान हुई थी. अभी भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता है. अमेरिका इस शिखर बैठक के एजेंडे, यूक्रेन युद्ध में भारत की मध्यस्था की संभावित भूमिका से जोड़कर देख रहा है.

Featured Video Of The Day
Rakul Preet Singh, Jackky Bhagnani और Pragya Jaiswal हुए स्पॉट | Shorts