Advertisement

यूक्रेन के मुद्दे पर PM मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने फोन पर की बातचीत, वैगनर का मुद्दा भी उठा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

Advertisement
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई है (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूक्रेन की स्थिति को लेकर फोन पर चर्चा की.  क्रेमलिन ने यह बात कही है. उसने कहा है कि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन तथा जी20 के भीतर सहयोग पर चर्चा की. बातचीत में व्लादिमीर पुतिन, पीएम मोदी ने द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

क्रेमलिन की ओर से आए बयान में कहा गया है कि, आज भारतीय पक्ष की पहल पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की. नरेंद्र मोदी ने रूस में 24 जून की (वैगनर की बगावत से जुड़ी) घटनाओं के संबंध में कानून और व्यवस्था की रक्षा, देश में स्थिरता और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रूसी नेतृत्व के निर्णायक कार्यों के प्रति समर्थन व्यक्त किया. पीएम मोदी को पुतिन ने यूक्रेन युद्ध के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन राजनीतिक/कूटनीतिक हल को तैयार नहीं है. 

पीएम मोदी और पुतिन ने द्विपक्षीय सहयोग के सामयिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख संयुक्त परियोजनाओं के निरंतर कार्यान्वयन के महत्व को रेखांकित किया और 2022 के दौरान और इस वर्ष की पहली तिमाही में व्यापार में पर्याप्त वृद्धि पर संतोष जताया.

बातचीत में शंघाई सहयोग संगठन और जी20, जिसकी अध्यक्षता वर्तामान में भारत कर रहा है, के साथ-साथ ब्रिक्स फॉरमेट में बातचीत पर विशेष बल दिया गया. इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने अंतरराष्ट्रीय संपर्कों के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें उनकी हालिया वाशिंगटन यात्रा के दौरान के संपर्क भी शामिल हैं. 

दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन की स्थिति पर भी चर्चा हुई. रूसी राष्ट्रपति ने विशेष सैन्य अभियान क्षेत्र में मौजूदा हालात पर अपने आकलन से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि, संघर्ष को हल करने के लिए राजनीतिक और राजनयिक कदम उठाने से कीव के पूरी तरह इनकार कर दिया है.

क्रेमलिन ने कहा है कि, पीएम मोदी और पुतिन के बीच बातचीत सारगर्भित और रचनात्मक रही. नेताओं ने रूस और भारत के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के अपने पारस्परिक इरादे की पुष्टि की और संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की.

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Elections 2024: Haryana के दंगल में जाति का दांव, किसे फायदा किसे नुकसान? | Data Centre

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: