"जिम्मेदार लोगों के खिलाफ की जाए कानूनी कार्रवाई": हाथरस भगदड़ को लेकर SC में दाखिल जनहित याचिका

उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ कांड के सिलसिले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी तथा सेवादार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फरार मुख्य आरोपी सेवादार पर एक लाख का इनाम घोषित
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के हाथरस मे हुई भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई जनहित याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की है. बता दें  हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. जनहित याचिका मे 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की बात भी कही गई है. साथ ही याचिका में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने और ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की मांग भी की गई है.

 3 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस का दौरा किया था और वे अस्पताल में पीड़ित और उनके परिवारों से मिले थे. हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार शाम सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई थी. आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने कहा था कि बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और सबूत इकट्ठा करेगी. पुलिस ने हाथरस हादसे को लेकर जांच तेज कर दी है.

इस मामले में भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं. फरार मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की बारिश ने तो कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा ! अब महामारी फैलने का खतरा; लगाए गए पंप

Advertisement

Video : Rahul Gandhi ने Hathras हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलकर सुनी उनकी व्यथा

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim