उत्तर प्रदेश के हाथरस मे हुई भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई जनहित याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की है. बता दें हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. जनहित याचिका मे 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की बात भी कही गई है. साथ ही याचिका में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने और ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की मांग भी की गई है.
3 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस का दौरा किया था और वे अस्पताल में पीड़ित और उनके परिवारों से मिले थे. हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार शाम सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई थी. आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने कहा था कि बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और सबूत इकट्ठा करेगी. पुलिस ने हाथरस हादसे को लेकर जांच तेज कर दी है.
इस मामले में भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं. फरार मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
Video : Rahul Gandhi ने Hathras हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलकर सुनी उनकी व्यथा