हाईवे पर पलट गया 12,000 लीटर कुकिंग ऑयल ले जा रहा टैंकर, बर्तनों-डिब्बों में भरकर ले गए लोग

गुजरात के सूरत से पड़ोसी मुंबई में प्रसंस्करण के लिए 12,000 लीटर खाद्य तेल ले जा रहे टैंकर के चालक ने तवा गांव के वाहन पर नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद वाहन पलट गया और उसमें से तेल रिसने लगा. अधिकारी ने कहा कि कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लीक हुए तेल को अपने डिब्बे और अन्य बर्तनों में भरकर ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हादसे में टैंकर चालक को मामूली चोटें आई हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पालघर:

महाराष्ट्र में व्यस्त मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर खाद्य तेल ले जा रहा एक टैंकर पलट गया. जिससे सड़क पर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शनिवार को हुई दुर्घटना के बाद कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और टैंकर से ओवरफ्लो हो रहा तेल लूट लिया.

गुजरात के सूरत से पड़ोसी मुंबई में प्रसंस्करण के लिए 12,000 लीटर खाद्य तेल ले जा रहे टैंकर के चालक ने तवा गांव के वाहन पर नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद वाहन पलट गया और उसमें से तेल रिसने लगा. अधिकारी ने कहा कि कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लीक हुए तेल को अपने डिब्बे और अन्य बर्तनों में भरकर ले गए.

इस घटना के दौरान पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ यातायात की आवाजाही को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी, जो करीब तीन घंटे तक प्रभावित रहा. अधिकारी ने बताया कि हादसे में टैंकर चालक को मामूली चोटें आई हैं. एक स्थानीय बचाव दल ने बाद में टैंकर को सड़क से हटाया तब जाकर आवाजाही सामान्य हो पाई.

ये भी पढ़ें: ईंधन के दाम में कटौती के फैसले को केंद्रीय मंत्री ने सराहा, PM और वित्त मंत्री का भी जताया आभार

ये भी पढ़ें: राशन कार्ड सत्यापन को लेकर वरुण गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, विपक्ष भी हुआ हमलावर

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला एजेंट के झांसे में आया भारतीय जवान, सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार

Advertisement

थॉमस कप विजेता टीम से PM मोदी ने की मुलाकात, कहा- बहुत कुछ करना है, रुकना नहीं है

Featured Video Of The Day
BJP ने Rahul Gandhi के 'एटम बम' का जवाब 5 Atom Bomb से दिया | SIR | Bihar Elections 2025 | Congress