फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबीयत, फरिश्ता बन मदद के लिए आगे आए बीजेपी नेता

कैबिनेट मंत्री के इस सहयोग के लिए एयर इंडिया ने विशेष तौर पर उनका धन्यवाद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री के लिए मोदी सरकार के मंत्री फरिश्ता बनकर आए. दरअसल, दिल्ली से औरंगाबाद जा रहे फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक यात्री की तबीयत काफी खराब हो गई. जिसके बाद तुरंत किसी डॉक्टर की जरूरत को देखते हुए फ्लाइट में अनाउंसमेंट की गई. मामले की गंभीरता को समझते हुए मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बीके कराड (एमओएस वित्त) और  डॉ.सुभाष भामरे मदद के लिए आगे आए. और प्रारंभिक उपचार कर यात्री की मदद की.

कैबिनेट मंत्री के इस सहयोग के लिए एयर इंडिया ने विशेष तौर पर उनका धन्यवाद किया है. एयर इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज दिल्ली से औरंगाबाद जा रही फ्लाइट में एक यात्री की एकाएक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद हमने मदद के लिए साथ यात्रा कर रहे किसी डॉक्टर के आगे आने की बात कही. इसपर कैबिनेट मंत्री डॉ. बीके कराड (एमओएस वित्त) और  डॉ.सुभाष भामरे तुरंत पीड़ित यात्री के पास पहुंचे और उसकी मदद की. हम उनका शुक्रिया करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!