पार्टी का फैसला स्वीकार : पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी से निलंबन पर बोलीं नुपुर शर्मा

बीजेपी ने दिल्ली मीडिया सेल के प्रमुख नवीन जिंदल को बर्खास्त कर दिया है, जिन्होंने पैगंबर पर ट्वीट करके विवाद को हवा दी थी

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पार्टी का फैसला स्वीकार : पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी से निलंबन पर बोलीं नुपुर शर्मा
बीजेपी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने मंगलवार को कहा कि वह पार्टी के निर्णय को “स्वीकार” करती हैं और उसका “सम्मान” करती हैं. बीजेपी ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को बर्खास्त कर दिया. पार्टी ने इन दोनों की ओर से पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कुछ मुस्लिम देशों से उपजे विवाद के बाद यह कार्रवाई की.

नुपुर शर्मा से जब उनके विरुद्ध की गई पार्टी की कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं संगठन में पली बढ़ी हूं. मैं उसके निर्णय का सम्मान करती हूं और स्वीकार करती हूं.”

मुस्लिम समूहों और कुवैत, कतर तथा ईरान जैसे देशों से आई प्रतिक्रिया के बीच पार्टी ने इन दोनों नेताओं पर कार्रवाई करने से पहले रविवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वह सभी धर्मों का आदर करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय नेताओं के अपमान की निंदा करती है.

Advertisement

नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को गिरफ्तार करने की मांग

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को मांग की कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणियां करने को लेकर नुपुर शर्मा एवं नवीन कुमार जिंदल के विरूद्ध मामला दर्ज किया जाए.

Advertisement

ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इन दोनों नेताओं के बयानों के विरुद्ध दूसरे देशों में नाराजगी व्यक्त किए जाने के बाद ही बीजेपी ने प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित किया एवं जिंदल को निष्कासित किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हम नाराज हैं कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने मुसलमानों पर ध्यान नहीं दिया जो इस देश के बाशिंदे हैं. लेकिन जब दूसरे देशों में सोशल मीडिया पर नाराजगी सामने आई तब कार्रवाई की गई.''

Advertisement

ओवैसी ने शर्मा और जिंदल का नाम लिए बगैर कहा कि कथित टिप्पणियों के 10 दिनों बाद बीजेपी ने कार्रवाई की. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप सोचते हैं कि वे ट्वीट और इस्तेमाल की गई भाषा गलत थी तब यह सरकार की जिम्मेदारी थी कि उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए एवं उन्हें गिरफ्तार किया जाए, तब इंसाफ होगा. ''

नुपुर शर्मा को मिल रही धमकियों पर ओवैसी ने दावा किया कि यह तो बीजेपी है जिसने उन्हें जारी निलंबन पत्र में उनका संबोधन प्रकाशित किया. हालांकि एआईएमआईम प्रमुख ने कहा, ‘‘किसी को कानून नहीं तोड़ना चाहिए.''

बीजेपी के प्रवक्ताओं को नुपुर और जिंदल पर कार्रवाई पर बोलने से परहेज

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी द्वारा अपने दो प्रवक्ताओं  नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद पार्टी के कई नेता उन मुद्दों पर बोलने से कतराते नजर आए जिन्हें सांप्रदायिक या धार्मिक रंग देने वाला कहा जा सकता है. हालांकि, कुछ नेता कार्रवाई का सामना करने वाले पदाधिकारियों के समर्थन में भी सामने आए हैं.

पार्टी द्वारा कोई निर्देश या दिशानिर्देश जारी नहीं करने का हवाला देते हुए कुछ नेताओं ने कहा कि पार्टी के प्रवक्ता स्वयं ही अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के निलंबन और पार्टी की दिल्ली मीडिया इकाई के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल के निष्कासन पर सीधे टिप्पणी नहीं कर रहे हैं.

इस बीच पार्टी के अधिकांश नेता शर्मा के खिलाफ कार्रवाई पर चुप्पी साधे रहे, लेकिन मशहूर वकील और सांसद महेश जेठमलानी ने कहा कि नुपुर ने उत्तेजना में आकर एक असंवेदनशील बयान दिया.

जेठमलानी ने ट्वीट किया, ‘‘नुपुर शर्मा एक ‘फ्रिंज' (अराजक) राजनेता नहीं हैं. उत्तेजना में आकर उन्होंने एक असंवेदनशील बयान दिया, जिस पर उन्होंने खेद जताया है. वास्तविक अराजक वे हैं जिन्होंने सार्वजनिक मंचों पर उनकी गलती से पैदा हुई आग को भड़काया और मामले की भरपाई तथा विदेशों में भारत की छवि को बहाल करने के भारत सरकार के प्रयासों को नुकसान पहुंचाया.''

बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी कई लोग सोशल मीडिया पर शर्मा के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं और उनके पक्ष में अभियान शुरू किया है.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: सिंधु के पानी को लेकर बिलबिलाया पाकिस्तान, खत लिखकर भारत से लगाई ये गुहार
Topics mentioned in this article